Breaking News

मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर रोहित  मालवीया का पार्थिव शरीर इंदौर पहुँचा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर रोहित  मालवीया का पार्थिव शरीर इंदौर पहुँचा।

रात में ही इंदौर से गृह ग्राम अवल्दामान पहुँचेगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर नेपाल में अध्ययनरत मेडिकल छात्र श्री रोहित के पार्थिव शरीर को धार जिले के ग्राम अवलदामान ससम्मान लाने की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि श्री रोहित का निधन गत 6 अगस्त को नेपाल में हो गया था। दूतावास की सूचना पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन को श्री रोहित के पार्थिव शरीर को ससम्मान उनके ग्राम पहुँचाने के निर्देश दिए गए। ग्राम अवलदामान निवासी श्री रोहित मालवीय न्यू टोकियो मेडिकल कॉलेज नेपाल में अध्ययनरत थे। उनका निधन मेडिकल हॉस्पिटल ललितपुर में इलाज के दौरान हो गया था।
श्री रोहित पूर्व में यूक्रेन में अध्यनरत थे, बाद में उनका नेपाल के कॉलेज में एड्मिशन हुआ था। दिल्ली के आवासीय आयुक्त के माध्यम से उच्चायुक्त नेपाल से आवश्यक सहयोग प्रदान किये जाने का अनुरोध ज़िला प्रशासन द्वारा किया गया। नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरदित्य सिंधिया और सांसद छतर सिंह दरबार के प्रयासों से श्री रोहित का पार्थिव शरीर एयर इंडिया की फ़्लाइट से आज दिल्ली और दिल्ली से इंडिगो एयर के विमान से शाम को इंदौर लाया जा रहा है, जिसे अवलदामान सड़क मार्ग से पहुँचाया जाएगा ।

Check Also

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, डीईओ एवं डीपीसी की संयुक्त बैठक

🔊 Listen to this कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, डीईओ एवं …