Breaking News

आयुष्मानकार्ड बनाने में डही विकासखंड जिले में अव्वल। कलेक्टर महोदय ने बीईओ, बीआरसी की पीठ थपथपाई, किया पुरस्कृत।

आयुष्मानकार्ड बनाने में डही विकासखंड जिले में अव्वल।

कलेक्टर महोदय ने बीईओ, बीआरसी की पीठ थपथपाई, किया पुरस्कृत।

 कलेक्टर महोदय ने शिक्षकों के प्रयास को सराहा।

आदिवासी बाहुल्य विकासखंड डही जहां कई दूरस्थ अंचलों में अब भी नेटवर्क प्रॉब्लम है, ऐसी स्थिति के बावजूद जिले में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड डही में बने हैं। सोमवार को धार में आयोजित समयावधि बैठक में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने आयुष्मान कार्ड केे लिए जन जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर बीईओ सतीशचंद्र पाटीदार व बीआरसी मनोज दुबे की पीठ थपथपाई और उन्हें पुरस्कृत किया। साथ ही कलेक्टर ने डही विकासखंड के शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयास को भी सराहा। इसी के साथ सर्वाधिक कार्ड बनने पर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डही, सीएससी संदीप जामोद और महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार केंद्र के कमल सोलंकी को भी पुरस्कृत किया। कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि डही विकास खंड में शिक्षकों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए घर-घर पीले चावल डाले गए। स्थानीय वाद्य यंत्रों की सहायता से ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। छाछकुआ, कातरखेड़ा जैसेे दूरस्थ व दुर्गम जगहों पर सीएससी केंद्र स्थापित कर ग्रामीणों के कार्ड बनाए गए। साथ ही शिक्षकों ने बाइक व अन्य वाहनों के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्रों तक पहुंचाया। जो कि सराहनीय है।बीईओ पाटीदार ने कहा कि कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम विवेक कुमार, सहायक आयुक्त ब्रजेशचंद्र पांडे के मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन ने फील्ड में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया।

उल्लेखनीय है कि डही जैसे पिछड़े क्षेत्र में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कलेक्टर धार आलोक कुमार व एसडीएम कुक्षी विवेक कुमार के निर्देश व मार्गदर्शन में बीईओ पाटीदार और बीआरसी दुबे ने शिक्षकों की विशेष टीम गठित की थी। दोनों शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों के साथ गांव -गांव जाकर जन जागरूकता के लिए विशेष काम किए। आयुष्मान भारत योजना को लेकर एसडीएम भी प्रतिदिन समीक्षा करते आ रहे है। उन्होंने कुक्षी विधानसभा में ग्रामीणों से सीधे अधिकारियों को जोड़ा।

G9News Network

Check Also

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर: सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा बिजली पंप कनेक्शन, खेत में पानी की समस्या होगी खत्म 

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर: सिर्फ 5 रुपए में …