Breaking News

आलीराजपुर,बिना मास्क पहने घुम रहे लोगो पर नगरपालिका के कर्मचारीयो द्वारा कि जा रही चालानी कार्यवाही

G9News Network

नगरपालिका द्वारा कि जा रही चालानी कार्यवाही,
बिना मास्क पहने घुम रहे लोगो पर नगरपालिका के कर्मचारीयो द्वारा कि जा रही कार्यवाही

अलीराजपुर मे सोमवार सुबह से ही नगरपालिका कर्मचारीयो द्वारा शासन के निर्देशानुसार नगर के मुख्य बस स्टेण्ड के समीप मुस्तेदी से खडे होकर बिना मास्क पहने लोगो पर कि जा रही कार्यवाही । कार्यवाही के दौरान न0पा0 कर्मचारीयो द्वारा बिना मास्क पहले लोगो को चालन काट कर उन्हे शासन-प्रशासन के नियमो- निर्देशो को बता कर समझाया जा रहा है ।
प्रभारी दरोगाह श्री महेश सोलंकी तथा उनकी टीम द्वारा सुबह से ही बस स्टेण्ड चौराहे पर बिना मास्क पहने लोगो के विरूद्व चालानी कार्यवाही की जा रही है।

G9News Network

निलेश गुप्ता,आलिराजपुर

Check Also

डही विकासखंड में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में लगभग 7750 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच और उपचार  लगभग 400 चिकित्सकों, पेरा मेडिकल स्टॉफ और 50 वालेंटियर जुटे 

🔊 Listen to this डही विकासखंड में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में लगभग 7750 से …