G9News Network
नगरपालिका द्वारा कि जा रही चालानी कार्यवाही,
बिना मास्क पहने घुम रहे लोगो पर नगरपालिका के कर्मचारीयो द्वारा कि जा रही कार्यवाही
अलीराजपुर मे सोमवार सुबह से ही नगरपालिका कर्मचारीयो द्वारा शासन के निर्देशानुसार नगर के मुख्य बस स्टेण्ड के समीप मुस्तेदी से खडे होकर बिना मास्क पहने लोगो पर कि जा रही कार्यवाही । कार्यवाही के दौरान न0पा0 कर्मचारीयो द्वारा बिना मास्क पहले लोगो को चालन काट कर उन्हे शासन-प्रशासन के नियमो- निर्देशो को बता कर समझाया जा रहा है ।
प्रभारी दरोगाह श्री महेश सोलंकी तथा उनकी टीम द्वारा सुबह से ही बस स्टेण्ड चौराहे पर बिना मास्क पहने लोगो के विरूद्व चालानी कार्यवाही की जा रही है।
G9News Network
निलेश गुप्ता,आलिराजपुर