Breaking News

आबकारी विभाग के द्वारा 1 लाख 75 हजार रुपए की शराब सहित महुआ लहान जप्त दर्ज किया 34 (2) का प्रकरण

G9News Network

आबकारी विभाग के द्वारा 1 लाख 75 हजार रुपए की शराब सहित महुआ लहान जप्त दर्ज किया 34 (2) का प्रकरण

धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुक्षी के शीतलामाता कुक्षी क्षेत्र मे दबिश देकर 115 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब जप्त कर तथा लगभग 3200 किग्रा महुआ लहान जप्त कर मौके पर सैम्पल लेकर नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च)के अंतर्गत 04 तथा 34(1)(क)(च),34(2) के अंतर्गत 01 इस प्रकार कुल 05 प्रकरण कायम किये गए। संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 1 लाख 75 हजार रुपए है।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई, उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला की टीम द्वारा की गई।

Check Also

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, डीईओ एवं डीपीसी की संयुक्त बैठक

🔊 Listen to this कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, डीईओ एवं …