इंदौर रिपोर्टर
G9News
इंदौर। इंदौर शहर के हालात और गंभीर होते जा रहे हैं। आज महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी रिपोर्ट में इंदौर में कुल 40 कोरोना मरीज पाए गए हैं। इसके साथ मरीजों की संख्या 213 हो गई है। चिंता की बात यह है कि इनमें से कई मरीज नए क्षेत्रों के भी हैं। आज शाम एमजीएम कॉलेज द्वारा जारी बुलेटिन में कुल 57 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसमें 40 अकेले इंदौर के हैं और बाकी में बड़वानी तथा खरगोन जिला शामिल है।
इंदौर में 11 नए क्षेत्र कंटेन्मेंट एरिया
शहर में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आज फिर प्रशासन ने 11 नए क्षेत्रों को एपिडेमिक डिजीज कोविड‑19 रेगुलेशन के अंतर्गत कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया है। इनमें मधुबन कॉलोनी, सुदामा नगर, सैफी नगर, जबरन कॉलोनी, रूप रामनगर, पैलेस कॉलोनी माणिकबाग, मरीमाता चौराहा, विनोबा नगर, ओम विहार पलहर नगर, लोधीपुरा जवाहर मार्ग एवं स्नेहलता गंज शामिल है। हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग एडीएम और एसडीएम की नियुक्ति की गई है।