डही क्षेत्र में साइबर ठगी के बढ़ते मामले
आनलाइन ठगी का शिकार हुआ शिक्षक
मोबाइल डाटा हैक कर रुपये निकाले
डही क्षेत्र में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है ग्राम कलमी बारीपुरा के शिक्षक बोंदर सिंह बघेल का मोबाइल डाटा हैक कर ठगों ने उनके बैंक खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए। यही नहीं जब शिक्षक बघेल ने बैंक में चेक करवाया, तो पता चला कि उनके खाता नंबर से तीन एटीएम कार्ड चल रहे हैं और बैंक में एक एप्लीकेशन चल रही है जबकि शिक्षक के नाम से एक ही एटीएम कार्ड जारी है।
शिक्षक बघेल ने बताया कि बैंक के नाम से केवायसी के लिए कुछ नोटिस आए थे, जब उन्होंने पड़ताल की तो पता चला कि ये फर्जी थे। केवायसी के ये नोटिस बैंक से नहीं आए थे, बल्कि हैकर ने भेजे थे। उनके वाट्सएप को भी हैक कर लिया गया। ऐसे में हर किसी को उनके वाट्सएप से जिसने भी कांटेक्ट में उनके नंबर सेव कर रखे थे, सभी के पास मैसेज आ रहे थे, जबकि वे किसी को कोई मैसेज ही नहीं कर रहे थे। शिक्षक बघेल ने आनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत थाना डही और बैंक शाखा में कराई है। उन्होंने अपना खाता होल्ड करवा दिया है। वाट्सएप हैक करने की नगर में कई लोगों की भी शिकायत सामने आई है। इसमें कुछ लोगों के वाट्सएप नंबर हैक करके उससे अश्लील चित्र भेजे जाने के मामले भी सामने आए हैं।
