Breaking News

नए पुलिस कप्तान के आने से कुक्षी के नागरिक खुश,मिलेगी अवैध धंधे संचालित करने वालों से निजात 

सटोरिये धराएँ,बड़े बुक्कियों पर अभी नहीं चला कानून का शिकंजा

नए पुलिस कप्तान के आने से कुक्षी के नागरिक खुश,मिलेगी अवैध धंधे संचालित करने वालों से निजात 

कुक्षी। सट्टे, जुएं और क्रिकेट के सट्टे में जिले की सबसे कुख्यात तहसील में लंबे समय बाद पुलिस के हत्थे सटोरिए चढ़े है। धार जिले के नए पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी के आने की हलचल का पता इस बात से लगा कि कुक्षी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सटोरियों और उनके एजेंटों की धर पकड़ कर की, अभी भी बड़े खव्वाल अभी पुलिस की निगाहों से बचे हुए है।

सतत मिल रही सूचनाओं के आधार पर कुक्षी एवं निसरपुर पुलिस की कार्यवाही में सतीमाता मंदीर तलावडी रोड कुक्षी पर आरोपी विंकेश पिता मनोज गुप्ता निवासी कुक्षी एवं आनंद गंज मंडी में दिलीप उर्फ नाना पिता रमेश गुप्ता निवासी कुक्षी व कचहरी चौकी सार्वजनिक शौचालय के पास से भगवान पिता शिवनारायण पनवेल निवासी कुक्षी के साथ पुलिस चौकी निसरपुर द्वारा निसरपुर में रवि पिता राधेश्याम मांगरोलिया निवासी निसरपुर को अवैध सट्टा पर्ची लिखते रंगे हाथों पकडा।

आरोपीयो के विरुद्ध थाना कुक्षी पर अपराध क्र 438/2025,443/2025,445/2025, 446/2025,448/2025 धारा 4 (क) जुआ अधिनियम व धारा 49 बीएनएस का दर्ज किया गया। थाना कुक्षी में कुल पाँच अपराध कायम किये जिसमें कुल राशि 7000/-रुपए व सट्टा पर्ची जप्त किए गए ।

फ़िलहाल छोटे सटोरियों में तो नए पुलिस कप्तान की दशहत बन गई पर इनके आँकाओं पर गाज गिरना बाकी है। 

वैसे भी दो दशकों से कुक्षी में क्रिकेट के बुक्की, सट्टे के बड़े खव्वाल, जुआरी अपना अड्डा बनाकर बैठे रहे है, पूर्व में हुई पुलिसिया कार्यवाहियाँ इनका प्रमाण है। अब इंतज़ार इस बात का है कि कब पुलिस के हत्थे ये बड़े लोग चढ़ते है?

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर व एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव व निसरपुर चौकी प्रभारी रवि वास्के द्वारा उक्त कार्यवाही में सउनि गौरीशंकर सोलंकी, सउनि भुवानसिंह चौहान, प्र.आर सतीश, प्र.आर सोनू चौहान, प्र.आर. नितीन कौशल, प्र.आर. प्रमोद, प्र.आर. कुंदन आर. विपीन यादव आर. रवि अलावे का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

मध्य प्रदेश का अलीराजपुर जिला अब आधिकारिक रूप से आलीराजपुर कहलाएगा

🔊 Listen to this मध्य प्रदेश का अलीराजपुर जिला अब आधिकारिक रूप से आलीराजपुर कहलाएगा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *