Breaking News

बड़वानी पुलिस की बड़ी प्रभावी कार्रवाई। किसानों के मोटर पंपों से तांबे के तार चोरी करने वाला गिरोह थाना राजपुर पुलिस की गिरफ्त में

बड़वानी पुलिस की बड़ी प्रभावी कार्रवाई। किसानों के मोटर पंपों से तांबे के तार चोरी करने वाला गिरोह थाना राजपुर पुलिस की गिरफ्त में

बड़वानी। थाना राजपुर क्षेत्र में दिनांक 30-31/07/2025 की दरमियानी रात ग्राम सनगांव नहर से फरियादियों के विद्युत मोटर पंप काटकर कॉपर व एल्युमिनियम तार चोरी करने की घटना पर अपराध क्रमांक 472/2025, धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध किया गया था।

पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर एवं एस.डी.ओ.पी. बड़वानी आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रमसिंह बामनिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की सूचना पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के मेमो के आधार पर चोरी गया माल व मशरूका बरामद किया गया। आरोपियों को न्यायालय राजपुर में पेश किया गया। जप्त मशरूका (कुल किमती ₹1,68,700/-) 50 किलो 300 ग्राम कॉपर व एल्युमिनियम तार – ₹75,000/-, 300 फीट केबल – ₹7,000/-, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (होंडा ड्रीम युगा, बिना नंबर) – ₹70,000/-, एक विद्युत मोटर पंप 3 HP – ₹16,000/-, चोरी के औजार (टामी, दरांता, 10 नग रिंच) – ₹700/- 

पुलिस की इस कार्यवाही में थाना राजपुर टीम – निरीक्षक विक्रमसिंह बामनिया, उ.नि. सी.एस. चौहान, स.उ.नि. नारायण पाटीदार, प्र.आर. भैरुसिंह, आर. ओमप्रकाश पाटीदार, आर. अरविन्द पाटीदार, आर. राजकुमार, आर. मंषाराम, आर. सतीश व सायबर सेल टीम – से उ.नि. रितेश खत्री, प्र.आर. (180) योगेश पाटील, आर. मडिया डावर की सराहनीय भूमिका रही।

Check Also

खाद के लिए परेशान होता डही क्षेत्र का अन्नदाता। बाजार में खाद की कालाबाजारी करके ऊंचे दामों पर बेचकर किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसान परेशान…कब होगा समाधान?

🔊 Listen to this खाद के लिए परेशान होता डही क्षेत्र का अन्नदाता  बाजार में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *