डही नगर में परिषद द्वारा 3 माह बाद नर्मदा पाइपलाइन से सप्लाय शुरू
नगरवासियों को पेयजल समस्या से छुटकारा
डही नगर परिषद ने नगर को पेयजल सप्लाई करने वाली तीन माह से बंद पड़ी नर्मदा पाइपलाइन शुरू कर दी है। तीन माह पहले नर्मदा पाइपलाइन योजना के इंटकवेल स्थित वॉल्व में खराबी और पाइपलाइन में लीकेज हो गई थी।
नर्मदा के बैकवॉटर के बढ़ने से वॉल्व, पाइपलाइन की मरम्मत नहीं हो पा रही थी। नगर की जनता पेयजल के लिए परेशान होती रही। दो माह से डही के लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पानी उपलब्ध कराया जा रहा था। नगर परिषद के सीएमओ रमेशचंद्र सतपुड़ा ने बताया कि वैकवॉटर बढने बढ़ने से लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत नहीं हो पाई थी। नगर परिषद के प्रयासों से मरम्मत कराई गई। फिल्टर प्लांट भर जाने के बाद शुद्ध पानी की सुचारु जल वितरण व्यवस्था रविवार से फिर से डही नगर में शुरू कर दी गई है।