Breaking News

कई दिनों बाद डही कुक्षी मार्ग की सूध ली, कार्य जल्दी करने की मांग लोगो को आवागमन में हो रही है परेशानी 

कई दिनों बाद डही कुक्षी मार्ग की सूध ली, कार्य जल्दी करने की मांग लोगो को आवागमन में हो रही है परेशानी 

डही। डही- कुक्षी मुख्य सड़क मार्ग पर 9 किलोमीटर हिस्से में खुदी हुई सड़क पर 20 दिन बाद जाकर शनिवार से कार्य प्रारंभ हुआ है। पड़ियाल- पीतनपुर के बीच स्थित डामर प्लांट के सामने स्थित रोड़ पर डामरीकरण से पूर्व सतह को फाइनल किए जाने का कार्य शनिवार दोपहर से शुरू हुआ है। इस निर्माणाधीन मार्ग पर विगत कई दिनों से काम बंद था। ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं और खुदी हुई सड़क से निकलने पर उन्हें धूल फांकने को मजबूर होना पड़ रहा है। लापरवाही का ये आलम रहा कि कई दुर्घटनाएं होने के बाद भी जिम्मेदार गहरी नींद में सोते रहे। क्षेत्रवासियों ने विभाग से मांग की है कि शीघ्र ही डही- कुक्षी रोड का कार्य पूर्ण किया जाए। साथ ही 11 किलोमीटर हिस्से में जो पुराना रोड़ है। उसके एक तरफ की आधी साइड खोदकर ही रोड का कार्य शुरू किया जाए। ताकि आधी डामरीकरण साइड से लोगों को निकलने में परेशानी नहीं हो।

गौरतलब हो कि डही- कुक्षी मुख्य सड़क मार्ग पर 21 किलोमीटर हिस्से में 5 मीटर चौड़े पुराने सड़क मार्ग की खुदाई कर 7 मीटर चौड़ा डामरीकरण मार्ग बनना है। लेकिन इस मार्ग के निर्माण में शुरू से ही विलंब किया जा रहा है। इसके बाद ठेकेदार को टर्मिनेट करने के बाद विगत 20 दिनों से कार्य बंद रहा। ऐसे में लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ा। अभी 9 किमी हिस्से में ही काफी काम होना बाकी है। इसके बाद 11 किमी का मार्ग भी बनना शेष रहेगा। साथ ही मार्ग में स्थित कई पुलियाओं का भी अधूरा कार्य छोड़ा गया है। उन्हें पूरा करने के साथ ही शेष पुलियाओं का काम भी होना बाकी है। ऐसे में लोगों ने जल्दी ही इस सड़क मार्ग को पूर्ण किए जाने की विभाग से मांग की है।

Check Also

डही जनपद पंचायत में आनंद संस्थान द्वारा विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन

🔊 Listen to this आनंद संस्थान द्वारा विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन …