नगर परिषद द्वारा चुना डाल दुकानों कों हद में लगाने की समझाइश दी हद से बाहर होने पर होगी चालानी कार्रवाई।
डही मुख्य सडक मार्ग एवं मुख्य बस स्टैंड स्थित इलाके में लंबे समय से व्याप्त अव्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए प्रशासन की मुहिम लगातार जारी है। मंगलवार को प्रशासनिक अमले ने चूने की लाइन डालकर व्यापारियों को हद में रहने की हिदायत दी है। सीएमओ रमेश सतपुड़ा की अगुवाई में प्रशासन द्वारा की गई। गौरतलब है कि डही नगरीय क्षेत्र में मुख्य बस स्टैंड सहित पूरे सडक मार्ग के दोनों ओर स्थाई दुकानदारों द्वारा बाहर सामान रखकर फैलाए जा रहे।
अतिक्रमण एवं अस्थाई फल एवं सब्जी दुकानदारों द्वारा अस्त व्यस्त हालात में दुकानें लगाए जाने के चलते भारी अव्यवस्था फैल रही थी। इस अव्यवस्थाओं के चलते लोगो का चलना एवं वाहनों का निकलना दूभर हो रहा था। नगर परिषद सीएमओ रमेश सतपुड़ा के संज्ञान में यह मुद्दा आने पर उन्होंने कार्ययोजना बनाकर पहले फल, सब्जी एवं फुटकर दुकानदारों को थाना स्थिति प्रांगण के पास विस्थापन के लिए अभियान चलाया। और बाजार कुछ दिन विस्थापित क्षेत्र में भी लगा। परन्तु शासन की इस मुहिम को ठेंगा दिखाते हुए कुछ दुकानदार दोबारा सड़कों पर आ गए। वही स्थाई दुकानदारों ने मुख्य सड़क मार्ग तक अपना सामान फैला लिया। जिनके कारण यातायात व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा था।
जिसको देखते हुए प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए सड़क एवं मुख्य बस स्टैंड से दुकानदारों को हद में दुकान लगाने की चेतावनी दी। प्रशासन ने दुकानदारों एवं नागरिकों से व्यवस्था को ठीक करने में अपना योगदान देने की अपील भी की। साथ ही नगर परिषद को निर्देश दिए कि रोजाना इस इलाके में चूने की लाइन डालकर सीमा रेखा निश्चित करें तथा सीमा रेखा के बाहर आने वाले दुकानदारों एवं वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि कार्ययोजना बनाकर अस्थाई दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था की जावे।
पुष्पेंद्र मालवीया