पिकअप वाहन का पिछा करते हुए अवैध 120 पेटी बीयर और वाहन जप्त
डही क्षैत्र में बढ़ रहा अवैध शराब बिक्री का कारोबार
कलेक्टर प्रियंक मिश्र ज़िला धार के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त धार श्री विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक प्रीति नरगावे द्वारा दिनांक 06/10/2024 को आबकारी वृत्त कुक्षी में गश्त के दौरान अवैध मदिरा का परिवहन करता हुआ वाहन का पीछा करते हुए वाहन तीव्र गति होने से अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरा। ग्राम थांदला मुख्य मार्ग पुल के नीचे से एक सफ़ेद रंग की चार पहिया महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन गाड़ी जिसका वाहन क्रमांक MP-09-GE-9254 है,में माउंट 6000 केन बीयर मदिरा की 120 पेटियां एवम् ख़ाली केरेट बरामद हुए है ।
जप्त मदिरा की कुल मात्रा 1440 बल्क लीटर है। मौक़े से आरोपी द्वारा वाहन से कूद कर भागने का प्रयास किया गया किंतु आरोपी को पकड़ लिया गया । वाहन चालक जगदीश पिता छगनसिंह निवासी सात ताड राजावट, थाना-नानपुर ज़िला – अलीराजपुर के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915(2000) की धारा 34(1)(क),34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया उक्त कार्यवाही नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन कर मौके पर वीडियो आदि बनाकर की गई। जप्त शराब तथा वाहन की कुल संयुक्त अनुमानित कीमत लगभग रु 874400/- है।प्रकरण में विवेचना जारी है।
उक्त कार्यवाही उप निरीक्षक प्रीती नरगावे, राजेंद्रसिंह चौहान,आरक्षक रतना अम्लियार एवम् पदमा बघेल की टीम द्वारा की गई।