शासन ने एसआईटी गठित करने सहित सभी बिन्दुओं पर बात मानने के बाद महाआन्दोलन समाप्त किया
सर्व आदिवासी समाज,भीलीस्थान लायन सेना एवम जयस के नेतृत्व में किया गया था महाआंदोलन
आंदोलन को नगर के व्यापारियों का पूर्ण समर्थन डही नगर पूर्ण रूप से बंद रहा
विगत कई दिनों से अर्जुन कनासिया की हत्या को लेकर सर्व आदिवासी समाज , भीलीस्थान लायन सेना एवम जयस संगठन द्वारा लगातार प्रकरण में न्यायिक विशेष जॉच टीम गठित कर हत्यारों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने सहित शराब ठेकेदारों के विरुद्ध आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज करने की मांग की जा रही थी उसी संबंध में कार्यवाही नही होने की वजह से समाजजनो का आक्रोश भड़क गया एवम 30 जनवरी 2024 को महाआंदोलन का आव्हान सर्व आदिवासी समाज ,भीलीस्थान लायन सेना ,जयस द्वारा किया था ।
महा आंदोलन प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हो गया था जिसके बाद सभी युवाओं द्वारा अपनी बात रखी गई। समाज के युवाओं द्वारा अर्जुन कनासिया को न्याय दीवालने के लिए पूरा दिन महाआंदोलन धरना चलता रहा ।
कई बार एसडीएम एवम एसडीओपी से संवाद किए गए लेकिन सहमति नहीं बनी और बात बिगड़ गई जिसके बाद आंदोलनकारी एसपी एवम कलेक्टर से ही बात करेंगे कहने पर अड़ गए। आंदोलन में शामिल सेंधवा एवम मनावर विधायक द्वारा बताया गया कि अगर हमारे स्वर्गीय भाई अर्जुन को न्याय नही मिलता है तो हम यह लड़ाई विधासभा तक लड़ेंगे ।
कलेक्टर महोदय बरमंडल में कैंप में होने की वजह से एडीएम महोदय एवम एएसपी को प्रतिनिधि के रूप में भेजा जिसके बाद एडीएम महोदय धार से निम्न बिन्दुओं पर मांग की गई की शराब ठेका बंद किया जाए,मृतक के परिवारजनों को 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए,शराब ठेकेदार आनंदीलाल मालवीया, धर्मेंद्र मालविया एवम राजेश मालविया के विरुद्ध हत्या सहित आबकारी एक्ट 34 (2) में प्रकरण दर्ज किया जाए ,जिन डॉक्टरों द्वारा झूठी शव परिक्षण मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत की है उसकी उच्च स्तरीय मेडिकल टीम गठित कर पुनः से जांच कर दोषी डॉक्टरों का निलंबन किया जाए।
जिसके बाद एडीएम महोदय द्वारा बताया गया कि कल हमारे द्वारा विशेष आदेश जारी कर दिया जाएगा की कल से शासकीय शराब दुकान प्रकरण की विशेष जांच होने तक बंद रहेगी साथ ही डॉक्टरों द्वारा प्रस्तुत शव परीक्षण रिपोर्ट की पुनः जांच मेडकिल विशेषज्ञों से करवाई जायेगी अगर डॉक्टर दोषी पाए जाते है तो उनका तत्काल निलंबन किया जायेगा साथ ही मृतक के परिवारजनों को शासन द्वारा उचित मुआवजा भी प्रदान किया जायेगा । एएसपी महोदय द्वारा बताया गया की प्रकरण की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित करने के आदेश कर दिए है जिसकी जांच 15 दिन में पूरी कर ली जाएगी । जिसके बाद समाजजन एवम संगठनों के पदाधिकारियों माने एवम महाआन्दोलन धरने को समाप्त किया गया ।
उक्त आंदोलन में मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ,सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी , जयस के रविराज बघेल,अंतिम मुझाल्दा,महेंद्र कन्नौज,भीलीस्थान लायन सेना के लकी जागीरदार,रंजीत राणा बामनिया, महू से भीम गिरवाल,दयाराम कोरकु दादा,कमलेश बघेल ,जीत बाबा चौहान,मनोज मुवेल,संजय बघेल,जिला पंचायत सदस्य बालू चोंगड,नगर परिषद अध्यक्ष डही प्रतिनिधि कैलाश कन्नौज, डॉक्टर दुर्गेश वर्मा ,बहादुर वर्मा, रणसिह जमरा, राजेंद्र डावर,आफाक सिंगल ,चतरसिंह ठेकेदार,जनपद पंचायत सदस्य भीकू भाई,कैलाश डावर, नीरू भाई,आदिवासी समाज संगठन से जेडी डावर,अनिल सोलंकी सरपंच ,विजय मंडलोई ,बलवीर सरपंच ,राकेश सोलंकी सरपंच,आयुष बामनिया,राहुल भांजा सोलंकी,चेतन कन्नौज, दशरथ बामनिया, सोनू सस्तिया,रोहित ,भय्यू डोडवा,राकेश डोडवा,रितिक डोडवा, नानू मंडलोई,सुनील मंडलोई ,आदि शामिल हुए ।