डही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत महिला नसबंदी कैंप का सफल आयोजन।

परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत महिला नसबंदी कैंप का सफल आयोजन

34 महिलाओं का सफलतापूर्वक नसबंदी ऑपरेशन
डही के सामु.स्वास्थ्य केन्द्र  मे लम्बे  इंतजार के बाद महिला, पुरुष नसबंदी ऑपरेशन केम्प प्रारम्भ हुआ। एल.टी.टी. सर्जन डॉ शिरिष रघुवंशी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धार द्वारा 34 महिलाओ के सफलता पूर्वक नसबंदी ऑपरेशन किये गये। पूर्व मे कोरोना काल एवं अन्य तकनीकी समस्या के रहते  स्वास्थ्य केन्द्र डही मे नसबंदी ऑपरेशन नही हो रहे थे उक्त ऑपरेशन के लिए जनता  को सिविल अस्पताल कुक्षी जाना पड़ता था। जिसके कारण आवागमन और अन्य समस्याओ का सामना करना पडता था।
बीएमओ डॉ.विजय अहरवाल का रहा विशेष प्रयास
 संवादाता पुष्पेंद्र मालवीया से चर्चा में उन्होंने बताया कि नसबंदी ऑपरेशन के लिए महिलाओं को कुक्षी या बड़वानी जाना पड़ता था जिससे उन्हें आवागमन एवं अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जन मानस की समस्या को ध्यान में  रखते हुऐ डॉ विजय अहरवाल द्वारा जिले के अधिकारियों/ कर्मचारीयों के साथ मिल कर पुन: नसबंदी ऑपरेशन डही अस्पताल मे प्रारम्भ किए गए।
कैंप में इनका रहा विशेष योगदान
उक्त कैंप मे डॉ रामसिह इस्के एम.औ. ,अर्चना जमरा बी पी एम, आनन्द मुवेल बी सी एम,  नर्सिंग ऑफिसर प्रीति अगाल ,शारदा कनासिया ,पिंकी ,सोना और साथ ही मैदानी अधिकारियों,कर्मचारी आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से आज सफल नसबंदी ऑपरेशन कैम्प का आयोजन हुआ।, उक्त  कैम्प के लिए डॉ शिरीष रघुवंशी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धार द्वारा समस्त स्वास्थ्य केन्द्र डही परिवार को शुभकामनाएं दी।

Check Also

कैसे काम करता है भारत का S400 ‘सुदर्शन चक्र’ जिसने पाक मिसाइलों, ड्रोन्‍स को हवा में उड़ा दिया

🔊 Listen to this पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद भारत-पाक तनाव में गुरुवार …