Breaking News

गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे भूपेंद्र भाई पटेल

अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने फिर से सारे राजनीतिक पर्यवेक्षकों को चौंकाते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री पद के लिए नए नाम का चयन किया है। यह नया नाम है भूपेंद्र भाई पटेल। अब गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे भूपेंद्र भाई पटेल। गांधीनगर में आज हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मोहर लग गई है। उनके नाम का प्रस्ताव निवृत्तमान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने रखा|

इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रुप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद जोशी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ मौजूद हैं।

भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात विधानसभा में घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे| उन्होंने कांग्रेस के शशिकांत पटेल को रिकॉर्ड 1,17,000 वोटों से हराया था।

G9News Network

Check Also

डही विकासखंड में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में लगभग 7750 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच और उपचार  लगभग 400 चिकित्सकों, पेरा मेडिकल स्टॉफ और 50 वालेंटियर जुटे 

🔊 Listen to this डही विकासखंड में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में लगभग 7750 से …