G9News Network
वनवासी कल्याण परिषद के बैनर तले अखिल भारतीय हित रक्षा प्रमुख श्री गिरीश जी कुबेर द्वारा सालिपडावा लाहोरपानी में वन अधिनियम कानून के बारे में वनवासी बंधुओ को अपने अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं भगवान बिरसा मुंडा एवं टंट्या मामा जी के जीवन एवं संघर्षो पर विस्तृत वर्णन किया एवं ग्राम सभा द्वारा ग्राम के आस पास लगी सीमाओ का नक्शा बनाकर प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें वनों से उत्पन्न होने वाले संसाधनों पर अधिकार के लिये 15 लोगो की समिति का गठन किया गया एवं वनों से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई इस दौरान श्री रविंद्र जी गर्ग सह प्रान्त संघठन मंत्री ,श्री मधुकर जी वाणी अखिल भारतीय खेल सदस्य, श्री पुष्पेंद्र जी मंडलोई जिला सचिव, श्री मेहताब बर्डे जिला संघठन मंत्री, मंडल अध्यक्ष जयनारायण गुप्ता, मंडल महामंत्री सुनील जाधव, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदरसिंह वास्कले ,अजजा जिला अध्यक्ष प्रेमसिंह सिसोदिया ,अजजा जिला उपाध्यक्ष डॉ सुभाष पंवार ,पिपलझोपा उपसरपंच रूपेश जी मालवीय, लाहौर पानी सरपंच भायला भाई, सचिव रामचंद्र खोड़े,मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ मंडल संयोजक विक्रम ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बापूसिंह परिहार जी,सुरेश महाजन, एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
G9News Network
संजय मालवीया की रिपोर्ट