Breaking News

लॉकडाउन का उल्लंघन, प्रशासन द्वारा कार्यवाही

G9News desk

डही में व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन किया गया,प्रशासन द्वारा कार्यवाही।

डही नगर में लॉक डाउन आदेश का उल्लंघन किया जिसमें करीब 8 व्यापारियों द्वारा नियम का उल्लंघन किया गया ।

डही नगर में लॉक डाउन का उल्लंघन किया जिसमें करीब 8 व्यापारियों ने शासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए अपने अपने घर पर दुकान खोलकर व्यापार कर रहे थे , जिनको तहसीलदार व नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर अर्थदंड से दंडित किया साथ ही शासन के नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए।बीते कल अनुविभागीय अधिकारी महोदय एसडीएम विवेक कुमार द्वारा जनपद पंचायत भवन में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि हर हाल में शासन के आदेश का पालन किया जावे उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जावे इसी का नतीजा नगर में देखने को मिला।तहसीलदार द्वारा सख्त कार्रवाई की गई और अर्थदंड किया गया जिन लोगों पर कार्यवाही की गई उनमें मुख्य रूप से निम्न व्यापारी शामिल है जिनसे धारा 144 लॉक डाउन का उल्लंघन के संबंध में अर्थ दंड राशि 500 रुपए प्रति दुकानदार द्वारा जमा किया –
1 मां आशापुरी स्टेशनरी पवन राठौड़, 2 प्रदीप मालवीया कपड़ा दुकान, 3 हुजैफा बोहरा इलेक्ट्रॉनिक दुकान, 4 सौरभ भावसार कपड़ा दुकान, 5 ब्रजमोहन माहेश्वरी कपड़ा दुकान, 6 हरीश राठौर मोबाइल रिपेयरिंग, 7 मोहम्मदी गारमेंट हुजैफा बोहरा, 8 हीरो हौंडा शोरूम डही।

Check Also

डही विकासखंड में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में लगभग 7750 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच और उपचार  लगभग 400 चिकित्सकों, पेरा मेडिकल स्टॉफ और 50 वालेंटियर जुटे 

🔊 Listen to this डही विकासखंड में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में लगभग 7750 से …