Breaking News

सरदार सरोवर का जल स्तर बढ़ाया तो और गांव डूबेंगे

धार,बड़वानी व् अलीराजपुर जिले के नर्मदा किनारे बसे लोगो के लिए जी का जंजाल बन चुके सरदार सरोवर परियोजना और ज्यादा मुसीबत लेकर आने वाली है। नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़े संगठनों की और से दायर याचिका में कहा गया है कि अगर जल स्तर बढ़ाया जाता है तो मध्यप्रदेश में 178 और गांव डूब सकते है। सरदार सरोवर का जलस्तर पहली बार 137.37  मीटर तक पहुंच चूका है। गुजरात सरकार चाहती है की बाँध 138  मीटर तक भरा जाये। अभी यह हाल यह है की जो लोग डूब प्रभावित है उनका ही पुनर्वास सही तरिके से नहीं हो पाया है। जलस्तर बढ़ने से कई जगह रास्ते बंद हो गए है। पुलिया रपट डूब चुकी है आवागमन अवरोध हो चूका है। चारो और हाहाकार मचा हुआ है ऊपर से और गांव डूब सकते है। सरकार पहले ही डूब प्रभावितो को संतुष्ट नहीं कर पा रही है और नए लोगो से कैसे निपटा जायेगा। बारिश ने लोगो का दर्द और बड़ा दिया है। दुब प्रभावित जनता म.प्र.सरकार से नाराज भी है क्युकि सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। इसका खामियाजा म.प्र.सरकार को भुगतना पड़ सकता है। किसान पहले से ही कर्ज माफ़ी के कारण सरकार पर बेवफाई के आरोप लगा रहे है।

Check Also

कैसे काम करता है भारत का S400 ‘सुदर्शन चक्र’ जिसने पाक मिसाइलों, ड्रोन्‍स को हवा में उड़ा दिया

🔊 Listen to this पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद भारत-पाक तनाव में गुरुवार …