रेवसिंह बालू भाई चौंगड के नव नियुक्त डही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनने से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष
5 hours ago80 Views
रेवसिंह बालू भाई चौंगड के नव नियुक्त डही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनने से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष
नवनियुक्त अध्यक्ष बालू भाई चौंगड ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बालू भाई चौंगड की नव नियुक्ति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और हर्ष का माहौल है। नियुक्ति की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि बालू भाई चौंगड लंबे समय से संगठन के प्रति समर्पित रहकर कार्य कर रहे हैं। उनका व्यवहार सरल, संघर्षशील छवि और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की कार्यशैली पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करेगी।
नवनियुक्त अध्यक्ष बालू भाई चौंगड ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत कर कांग्रेस की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से पार्टी को नई दिशा दी जाएगी और आगामी चुनावों में कांग्रेस को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।नव नियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवसिंह बालू भाई चौगड़ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी व पुर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक श्री सुरेंद्रसिंह हनी बघेल जी व नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंगार का आभार व्यक्त किया व धन्यवाद दिया सम्मिलित कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक प्रतिनिधि राकेश नोरके, नगर पंचायत विधायक प्रतिनिधि अब्दुला बोहरा, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष छतर ठेकेदार, कातरखेड़ा सरपंच सुबला भाई, ख़टामी सरपंच नरसिंह अलावा, जनपद सदस्य भीकू चौहान, जनपद सदस्य राकेश सोलंकी, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवसिंह चौहान, ब्लॉक कांग्रेस उप अध्यक्ष नारायण जामोद,युवक कांग्रेस ब्लॉक उप अध्यक्ष जुनेद पठान, राजु गांधी मिशन ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सोलंकी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमरावत जी, पारला भाई, बबलू मंडलोई,भदा भाई,राहुल चौहान, लहर घाना, राधु चिचवानिया, मिसला मंडलोई घाणा, संतोष डावर घाणा, आदि उपस्तिथ हुए, पुन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवसिंह बालू भाई चौगड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
ब्लॉक स्तर पर हुई इस नियुक्ति को संगठन के लिए सकारात्मक कदम माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में कांग्रेस की गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।