बड़वानी एसपी जगदीश डावर पहुंचे एकीकृत शा.उमावि राखीबुजुर्ग
विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, आत्मरक्षा, कॅरियर मार्गदर्शन एवं बालिका सुरक्षा पर दिए महत्वपूर्ण संदेश

एकीकृत शा.उमावि राखीबुजुर्ग में आज एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कैप्टन डॉ. मुन्ना मोरे (NCC), पीजी कॉलेज बड़वानी तथा टीआई खेतिया श्री सुरेश कनेल विशेष अतिथि रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती, माँ सरस्वती एवं महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। ग्राम पटेल श्री संतोष पटेल, प्राचार्य श्री राजू सोनिस, एवं श्री संजय बागल द्वारा अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक श्यामकुमार वास्कले ने किया।

एसपी डावर के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
एसपी डावर ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व, आत्मविश्वास, कॅरियर निर्माण, UPSC व मप्र लोक सेवा आयोग की तैयारी के उपयोगी अनुभव साझा किए। उन्होंने साइबर अपराध से बचाव पर विशेष जोर देते हुए बताया कि—
“ऑनलाइन फ्रॉड, UPI स्कैम, बैंकिंग फ्रॉड या सोशल मीडिया स्कैम का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें, जिससे आपके पैसे फ्रीज (ब्लॉक) होने की संभावना बढ़ जाती है।” साथ ही विद्यार्थियों के प्रश्नों का सरल, प्रभावी और प्रेरणादायक तरीके से उत्तर भी दिया।

थाना प्रभारी खेतिया निरीक्षक श्री सुरेश कनेश द्वारा बाल सुरक्षा पर जागरूकता
टीआई कनेश ने बच्चों को “ना–जाओ–बताओ (No-Go-Tell)” सिद्धांत समझाते हुए बताया कि किसी भी असहज स्थिति में—
ना कहें,तुरंत वहाँ से दूर जाएँ,किसी भरोसेमंद वयस्क को बताएं। उन्होंने अच्छा स्पर्श – बुरा स्पर्श, आत्मरक्षा तथा सुरक्षा नंबरों के बारे में बताया—
112 / 100 – आपातकालीन सहायता
1098 – बच्चों के लिए राष्ट्रीय 24×7 हेल्पलाइन
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल सुरक्षा, बालिकाओं का सशक्तिकरण, साइबर जागरूकता, कॅरियर मार्गदर्शन और सुरक्षित वातावरण निर्माण था।

इस अवसर पर संस्था के सुरेश सोनिस, दिनेश पाटिल, चैनसिंह गिरासे, धीरज सोनवने, लुलसिंह सेनानी, सुनील सकाड़े, गोविन्द चौहान, महावीर देसले, शांतिलाल शिंदे, विनोद भोसले सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
G9News Online News Portal