Breaking News

देवपथ शिवलिंग मंदिर बोधवाड़ा में 108 पौधारोपण: श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर स्वामी चरणाश्रितजी गिरी महाराज ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

देवपथ शिवलिंग मंदिर बोधवाड़ा में 108 पौधारोपण: श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर स्वामी चरणाश्रितजी गिरी महाराज ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

बोधवाड़ा कुक्षी जिला धार मप्र 

अतिप्राचीन देवपथ शिवलिंग मंदिर बोधवाड़ा में एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 108 पौधे लगाए गए। यह कार्यक्रम माँ नर्मदा के पवित्र किनारे पर स्थित देवपथ शिवलिंग मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मां नर्मदा परिक्रमा पर निकले महामंडलेश्वर स्वामी चरणाश्रितजी गिरी महाराज, उनके अनुयाइयो और कोटेश्वर नर्मदा बहुउद्देशीय सेवा संस्थान के साथ ग्राम वासियों ने मिलकर पौधे लगाए।

महामंडलेश्वर स्वामी चरणाश्रितजी गिरी महाराज ने पर्यावरण के महत्व पर अपने विचार साझा किए और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर अनंत श्री विभूषित परम पूज्य गुरुमाता श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी आत्मवंदना गिरी भी उपस्थित थीं।कार्यक्रम में महामंडलेश्वर के साथ आए डॉ अभयजी पाण्डेय ने सभी का परिचय करवाया और नर्मदा परिक्रमा में चल रहे उनके साथियों के बारे में जानकारी दी। कोटेश्वर नर्मदा बहुउद्देशीय सेवा संस्थान के अध्यक्ष मोहनभाई पाटीदार, देवेन्द्र पाटीदार धुलसर, दिलीप पाटीदार बड़वानी, अनिल पाटीदार पिपलिया, नवीन पाटीदार कवटी, गजानंदजी यादव डॉ देवेन्द्र यादव, भारत मुजाल्दा, सन्तोष यादव, हरिराम यादव, कमल यादव, महेश पाटीदार और बड़ी संख्या में नर्मदा भक्त उपस्थित थे। संस्थान द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया।

महामंडलेश्वर ने संस्था के सदस्यों का शाल से सम्मान किया और कन्या पूजन कर उनका भी सम्मान किया साथ ही उपस्थित सभी भक्तों को आशीर्वाद स्वरूप रुद्राक्ष माला भेंट की। यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि माँ नर्मदा की पूजा और धार्मिक भावनाओं को भी बढ़ावा देने के लिए था। सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर पौधे लगाए और माँ नर्मदा की पूजा की, जिससे वातावरण में हरियाली और शुद्धता बढ़े।

Check Also

सम्राट अशोक सेना के द्वारा ओबीसी आरक्षण एवं संविधान विरोधी कथित स्वामी आनंद स्वरूप के विरुद्ध थाना बैढ़न में रिपोर्ट दर्ज कराई

🔊 Listen to this सम्राट अशोक सेना के द्वारा ओबीसी आरक्षण एवं संविधान विरोधी कथित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *