क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता उपविजेता टीम को मिला ट्रॉफी और पुरस्कार
2 weeks ago67 Views
डही क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता उपविजेता टीम को मिला ट्रॉफी और पुरस्कार
दशहरे के उपलक्ष्य में डही क्रिकेट के तत्वाधान में पुलिस ग्राउंड पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेंद्र मालवीया द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी और दस हजार रु का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी और पॉच हजार रु नकद देकर सम्मानित किया गया।
फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसमें डही क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी टेमरिया को हराकर खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सिंघम टाईम्स संवाददाता पुष्पेंद्र मालवीया ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाता है।इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। आयोजन समिति ने बताया कि अगले वर्ष टूर्नामेंट को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर आभार गौरव स्पोर्ट्स डही ने माना।