Breaking News

धार जिले के बाकानेर में अवैध हथियारो की 02 फेक्ट्री पर मनावर पुलिस कार्यवाही 

धार जिले के बाकानेर में अवैध हथियारो की 02 फेक्ट्री पर मनावर पुलिस कार्यवाही 

धार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के निर्देशन मे तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर श्रीमति अनु बेनीवाल ( भा.पु.से.), के नेतृत्व मे तथा थाना प्रभारी मनावर ईश्वरसिंह चौहान एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा सिकलीकर मोहल्ला बाकानेर मे 02 अवैध हथियार बनाने की फेक्ट्रियो पर दबिश दी।

कार्यवाही के दौरान 03 तीन देशी कट्टे एवं 02 अधबने कट्टे एवं कट्टा बनाने की सामाग्री अधबनी मैग्जीन के टुकडे, पिस्टल के फर्मै,अधबनी बेरल, लोहे के हथोडी,भट्टी पंखा,ग्राइंडर मशीन,ड्रील मशीन ,लोहे की कानस,इल ,संडासी,इलेक्ट्रीक बोर्ड,,लोहे का गत्ता,ग्लाईडर मशीन के पत्ते एवं प्लाईडर को जप्त किया गया।

आरोपी – 1. जगतसिंह उर्फ जग्गा पिता सेवासिह भाटिया उम्र 35 साल निवासी सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर 2. आजादसिंह पिता भगतसिंह भाटिया उम्र 19 साल निवासी सिकलीकर मोहल्ला बाकानेर।

अनुविभागीय अधिकारी महोदय मनावर की सूचना पर थाना मनावर एवं चौकी बाकानेर द्वारा सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर में संयुक्त दबिश दी जिसमें आरोपी जगतसिंह उर्फ जग्गा पिता सेवासिह भाटिया उम्र 35 साल निवासी सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर के घर से 02 देशी कट्टे, 01 अधबना देशी कट्टा एवं कट्टाबनाने की सामग्री जिसमें भट्टी पंखा, ग्राइंडर मशीन, ड्रील मशीन, 02 हथोड़ी, 01 संडाशी, 06 नगर कानस, होल वाला पाईप, 02 नग बैरल पाईप, पिस्टल बनाने का ठिया, 03 फार्मा काटने के चद्दर का टुकड़े, 02 गोल कानस, 02 ग्राइडर के पत्ते, आरी पत्ते जप्त कर थाना मनावर पर अपराध क्र.644/25 धारा 25,25(1-एए) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी आजाद सिंह के कब्जे से 01देशी कट्टा , 01 अधबनी पिस्टल, 03 अधबनी मैग्जीन के टुकडे , 04 पिस्टल के फर्मे, 01अधबनी बेरल, 02 लोहे कीहथोड़ी ,02 लोहे की कानस, 01 इलेक्ट्रीक बोर्ड,01 लोहे का गत्ता ,01 कोयलासीगड़ी का हाथ पंखा , करीबन 500 ग्राम कोयला , 02 लोहे की संडासी , 05 ग्लाईंडरमशीन के पत्ते ,01 पीस्टल ग्रीप पर लगाने की प्लास्टीक की प्लेट , 01 सुम्बा,01 लोहे की डाई,02 स्प्रींग, 01 ड्रील मशीन ,02 ग्लाईंडर मशीन, 01 प्लायर,जप्त कर थाना मनावर पर अपराध क्र.645/25धारा 25,25(1-aa) आर्म्स पंजीबद्ध किया गया।

उपरोक्त पुलिस टीम की कार्यवाही मे एसडीओपी श्रीमति अनु बेनीवाल( भा.पु.से.) , थाना प्रभारी मनावर ईश्वरसिंह चौहान ,चौकी प्रभारी बाकानेर उनि प्रशांत पाल , उनि मनोज पाटीदार ,उनि मनीष चौधरी ,प्र.आर.638 ललित कुमारावत, आर.993 राकेश , आर.990 राजकुमार गुर्जर , आर.1044 सचिन सानेर , आर.899 जितेन्द्र कुशवाह ,आर.377 गोमिल ,आऱ.1060 करण भुरिया ,मआर.399 अनिता ,मआर.992 मेघा ,104 पवन मण्डलोई ,सै.111 मुकेश पंवार की विशेष भुमिका रही।

Check Also

मध्य प्रदेश का अलीराजपुर जिला अब आधिकारिक रूप से आलीराजपुर कहलाएगा

🔊 Listen to this मध्य प्रदेश का अलीराजपुर जिला अब आधिकारिक रूप से आलीराजपुर कहलाएगा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *