Breaking News

डही विकासखंड की ग्राम पंचायत अमलाल के जर्जर आंगनवाड़ी भवन में छत का प्लास्टर गिरा 

डही विकासखंड की ग्राम पंचायत अमलाल के जर्जर आंगनवाड़ी भवन में छत का प्लास्टर गिरा 

बच्चे आंगनवाड़ी सहायिका के साथ कर रहे पढ़ाई 

अधिकारी बोले- तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था करें

डही ब्लॉक की ग्राम पंचायत अमलाल में स्थित आंगनवाड़ी भवन की छत का प्लास्टर रात में गिर गया। सरपंच ने सुबह इस क्षतिग्रस्त छत को देखा। इसके बावजूद शनिवार को भी बच्चे आंगनवाड़ी सहायिका के साथ इसी भवन में मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत में जर्जर आंगनवाड़ी भवन

सरपंच विजय अखाड़े ने बताया कि आंगनवाड़ी भवन काफी पुराना और जर्जर है। नए भवन के लिए जनपद डही को प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। छत के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने के बाद भी बच्चों को इसी भवन में बैठाया जा रहा है। यह काफी जोखिम भरा है।

बच्चों की सुरक्षा को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था जरूरी

महिला और बाल विकास विभाग के धार जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन का कहना है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि असुरक्षित भवन में आंगनवाड़ी नहीं लगाने के निर्देश हैं।

सरपंच का कहना है कि भाग्यवश प्लास्टर रात में गिरा। अगर यह दिन में आंगनवाड़ी लगने के दौरान गिरता तो कोई दुर्घटना हो सकती थी। महिला बाल विकास विभाग और जनपद डही के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। नए भवन की स्वीकृति तक बच्चों की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए।

Check Also

खाद के लिए परेशान होता डही क्षेत्र का अन्नदाता। बाजार में खाद की कालाबाजारी करके ऊंचे दामों पर बेचकर किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसान परेशान…कब होगा समाधान?

🔊 Listen to this खाद के लिए परेशान होता डही क्षेत्र का अन्नदाता  बाजार में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *