Breaking News

डही में विश्व हिन्दू परिषद का 61वाँ स्थापना दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

डही में विश्व हिन्दू परिषद का 61वाँ स्थापना दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

डही नगर स्थित माहेश्वरी धर्मशाला मे भव्य स्वरूप में विश्व हिन्दू परिषद का 61वाँ स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमे अनेक कार्यकर्ताओं एवं हिन्दू समाजजन भागीदार रहे । मंच पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल जी प्रजापत, वि हि प जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र जी शिन्दे, जिला मंत्री लोकेश जी भायल , जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख पियुष सोनी, जिला सत्संग प्रमुख रणधीर जी अलावा एवं शिवपंथी संगठन के प्रमुख भूरसिह गुरूजी द्वारा भारत माता एवं परम् पूज्य गुरूदेव माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी के चरणो में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, इसके पश्चात कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे विश्व हिन्दू परिषद जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र जी शिन्दे ने संगठन की स्थापना के 61 वर्ष पूर्ण हुए इस बारे मे विस्तृत जानकारी दी साथ ही समाजजनो को मम् दीक्षा हिन्दू रक्षा सेवा संस्कार आदि के प्रति संकल्पबद्ध कराया।

कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री अक्षय जी वाणी ने किया । इस दौरान श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ धर्माचार्य प्रमुख पंडित जय जी शर्मा द्वारा कराया गया इसके पश्चात कार्यक्रम समापन उपरांत जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख पियुष सोनी ने आभार व्यक्त किया । इस दौरान कार्यक्रम मे प्रखंड डही के शिवम गुप्ता, लखन भावसार, मृदुल सोनी एवं यश सोनी सहित समस्त कार्यकर्ता, पत्रकार बंधु एवं बङी संख्या मे समाजजन शामिल हुए । उक्त जानकारी प्रखंड सह मंत्री श्याम जी अलावा ने दी ।

Check Also

खाद के लिए परेशान होता डही क्षेत्र का अन्नदाता। बाजार में खाद की कालाबाजारी करके ऊंचे दामों पर बेचकर किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसान परेशान…कब होगा समाधान?

🔊 Listen to this खाद के लिए परेशान होता डही क्षेत्र का अन्नदाता  बाजार में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *