Breaking News

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड निसरपुर के सेक्टर नवादपुरा द्वारा नवांकुर सखी हरियाली यात्रा अंतर्गत 5 दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड निसरपुर के सेक्टर नवादपुरा द्वारा नवांकुर सखी हरियाली यात्रा अंतर्गत 5 दिवसीय कार्यक्रम संपन्न।

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड निसरपुर के सेक्टर नवादपुरा द्वारा नवांकुर सखी हरियाली यात्रा अंतर्गत 5 दिवसीय कार्यक्रम को पूर्ण किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन नवादपुरा सेक्टर से नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नवादपुरा द्वारा नवांकुर सखी कार्यक्रम अंतर्गत कलश यात्रा हरियाली यात्रा निकाली गई।

यात्रा ग्राम चंदनखेड़ी के नर्मदा नदी किनारे मेघनाद घाट से होकर चन्दनखेड़ी होते हुए नवादपुरा के शिव मंदिर पहुंची। जहां पर सभी नवांकुर सखियों द्वारा कलश में लाये हुए नर्मदाजी के जल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया । कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष श्री जगदीश जी भायल, विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष श्री जितेंद्र जी शिंदे, पर्यावरण प्रेमी कमलजी पटेल,सरपंच श्रीमती सोनाली बद्री मेहता, रमेश जी पिराग , योगेश जी मंडलोई, नवांकुर संस्था नवादपुरा से आनंद सोलंकी, रविन्द्र बामनिया, सोहन गेहलोत, मयूर सेंचा, राहुल लछेटा, परामर्श दाता पारस बरफा, किरण बरफा एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं उपस्थित अतिथियों के तिलक से हुआ।

विकासखंड समन्वयक श्री उदयसिंह आइडिया ने जन अभियान परिषद एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताते हुए अतिथियों का स्वागत किया। अतिथि स्वागत के बाद नवांकुर संस्था से आनंद सोलंकी ने नवांकुर सखी एवं हरियाली यात्रा कार्यक्रम के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया। अतिथि उद्भोदन में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष आदरणीय श्री जगदीश जी भायल द्वारा उपस्थित नवांकुर सखी को कहा कि पेड़ पौधे इसलिए लगाए जाते है कि इन पेड़ों से हमे शुद्ध हवा एवं आक्सीजन मिलती है जिसके कारण आज पृथ्वी पर आदमी जिंदा है इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अत्यंत आवश्यकता है।

इसी कड़ी में जितेंद्र जी शिंदे ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारा जीवन ही इन पेड़ों से चल रहा है “पेड़ नहीं तो जीवन नहीं” । पेड़ों का हमारे दैनिक जीवन में अत्यधिक महत्व है आप सभी यहां से दिए जा रहे पौधों को अपने आने वाले दिनों में किसी मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर 1 पौधा अवश्य लगाए। आभार परामर्श दाता पारस बरफा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेश जी पाटीदार पिपल्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित मातृशक्ति को एक पेड़ मां के नाम पर एक एक पौधा वितरण किया तथा उपस्थित सभी सखियों को बीज रोपित 11 थैलियों का वितरण किया।

 

Check Also

चेन्नई में सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन साहब का प्रवचन: सूर्य, आत्मा और आपसी जुड़ाव की शक्ति पर प्रकाश अपने व्यवसायों को ईमानदारी, नये विचारों, अनुसंधान और जुनून के साथ आगे बढ़ाएं

🔊 Listen to this चेन्नई में सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन साहब का प्रवचन: सूर्य, आत्मा और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *