Breaking News

कुक्षी अनुभाग के चार थानों में शराब माफियाओं से जब्त अवैध शराब पर प्रशासन का चला बुलडोजर

कुक्षी अनुभाग के चार थानों में शराब माफियाओं से जब्त अवैध शराब पर प्रशासन का चला बुलडोजर,जब्त शुदा करीब 51,646 लीटर देशी विदेशी शराब कीमती करीब 1 करोड़,39 लाख ,2हजार 830 रुपए की गई नष्ट।

सिर्फ कुक्षी थाने की ही 45,745 लीटर शराब कीमती 1,करोड़ 28, लाख 48हजार ,830 रुपए की नष्ट की गई।

कलेक्टर जिला धार श्री प्रियंक मिश्र ने जिले के विभिन्न थानों में जप्त शराब को राजसात के उपरांत नष्ट करने के लिए निर्देशित किया था । Dig/एसपी श्री मनोज कुमार सिंह ने भी सभी sdop एवं थाना प्रभारी को विशेष रुचि लेकर शीघ्र अति शीघ्र शराब नष्ट करने के लिए निर्देशित किया था।

एसडीएम कुक्षी की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई थी जिसमें सहायक आबकारी आयुक्त संबंधित थाना प्रभारी, एवं आबकारी व्रत कुक्षी उप निरीक्षक को सदस्य बनाया गया था। जो आज एसडीएम कुक्षी श्री विशाल धाकड़ , sdop कुक्षी श्री सुनील गुप्ता, टी आई कुक्षी राजेश यादव, टी आई बाग कैलाश चौहान, टी आई टांडा संजय रावत, थाना प्रभारी डही दिलीप तड़ेवला, तहसीलदार प्रवीण पाटीदार,आबकारी उप निरीक्षक, एकता सोनकर प्रीतिबाला नरगावे की उपस्थिति में कुक्षी अनुभाग के चार थाने कुक्षी ,बाग एवं ,टांडा डही के 16 प्रकरणों में कुल 51,646 लीटर देशी विदेशी मदिरा कीमती करीब 1 करोड़ 39 लाख, 2 हजार 830 रुपए की नष्ट की गई।

Check Also

चेन्नई में सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन साहब का प्रवचन: सूर्य, आत्मा और आपसी जुड़ाव की शक्ति पर प्रकाश अपने व्यवसायों को ईमानदारी, नये विचारों, अनुसंधान और जुनून के साथ आगे बढ़ाएं

🔊 Listen to this चेन्नई में सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन साहब का प्रवचन: सूर्य, आत्मा और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *