Breaking News

म.प्र जनअभियान परिषद विकासखण्ड डही जिला धार के अंतर्गत नवांकुर सखी कार्यक्रम संपन्न 

म.प्र जनअभियान परिषद विकासखण्ड डही जिला धार के अंतर्गत नवांकुर सखी कार्यक्रम संपन्न 

पुष्पेंद्र मालवीया 

म.प्र जनअभियान परिषद विकासखण्ड डही जिला धार के अंतर्गत नवांकुर सखी कार्यक्रम हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर वासनली श्री साई समिति कवड़ा सेक्टर के जलवट ग्राम और पडियाल सेक्टर का ग्राम बड़दा मे नवांकुर सखी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे सरपंच श्रीमति रेलबाई डोडवा नवांकुर संस्था बड़दा प्रगति युवा विकास संस्थान, बड़दा सरपंच श्रीमति निर्मला बघेल, सुनिता भिडे महिला बाल विकास सुपरवाइजर, पटवारी श्री गेहलोद और सचिव रेमसिह सहित नवांकुर सखीयो का आगमन और सरस्वती माता के चित्र पर पूजन अर्चन के बाद स्वागत कर आयोजन का शुभारंभ किया गया।

मध्‍यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड समन्वयक रेलसिंह रावत द्वारा कार्यक्रम योजना की अवधारण बताई गई। श्रीमति सुनिता भिडे ने नवांकुर सखीयो को संबोधित किया गया,साथ ही श्री शुभला चौंगड शिक्षक द्वारा पर्यावरण संरक्षण कार्य कर मनुष्य जीवन सफल बनाने की बात बताई गई तथा 80 पौधो का रोपण किया गया और नवांकुर सखी को पौधे वितरित किए जाकर उन्हे अपने परिवार के सदस्य की भांति देखभाल कर वर्ष भर देखभाल की जिम्मेदारी सौंपकर सुरक्षा का संकल्प दिलवाया गया । आभार के साथ कलश यात्रा सम्पन्न की गई जिसमे आम नागरिक भी शामिल रहे।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड डही द्वारा 5 सेक्टर मे 5 दिन तक अलग अलग सेक्टर स्तरीय कलश यात्रा ,संवाद, पोधा रोपण, पौधे विवरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। है जिसमे नवांकुर सखी के नाम से 500 महिलाओ को 11 _11 पौधे देकर उन्हे एक वर्ष तक निरन्तर निगरानी मे रखा जाएगा ।इस कार्यक्रम को “नवांकुर सखी” नाम दिया गया गया।

Check Also

चेन्नई में सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन साहब का प्रवचन: सूर्य, आत्मा और आपसी जुड़ाव की शक्ति पर प्रकाश अपने व्यवसायों को ईमानदारी, नये विचारों, अनुसंधान और जुनून के साथ आगे बढ़ाएं

🔊 Listen to this चेन्नई में सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन साहब का प्रवचन: सूर्य, आत्मा और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *