विद्यालय के बाथरूम में लगा मिला सीसीटीवी कैमरा, सीएम राइज स्कूल में प्राचार्य का शर्मनाक कारनामा
छतरपुर जिले के बकस्वाहा के शासकीय सांदीपनी सीएम राइज विद्यालय में बालक शौचालय में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो के बाद कमिश्नर अनिल सुचारी के निर्देश पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने तहसीलदार भरत पांडे से जांच करवाई, जिसमें कैमरे लगे पाए गए, हालांकि वायर काट दिए गए थे प्राचार्य राजेंद्र ताम्रकार ने कैमरों को डमी बताया, लेकिन शिक्षा विभाग ने इसे नियमों के विरुद्ध मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अभिभावकों में आक्रोश है और वे प्राचार्य के निलंबन व आपराधिक जांच की मांग कर रहे हैं तहसीलदार की रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बालक शौचालयों में कैमरे लगे हैं पर एक्टिव नहीं मिले। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि असंतोषजनक जवाब मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह मामला शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है।