मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड डही जिला धार द्वारा शासकीय उत्कृष्ट कन्या मा. वि. डही में आदि गुरु शंकराचार्य की जन्मजयंती व्याख्यानमाला कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
4 days ago240 Views
आदि गुरु शंकराचार्य की जन्मजयंती एकात्म पर्व के रूप में मनाई
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड डही जिला धार द्वारा शासकीय उत्कृष्ट कन्या मा. वि. डही में आदि गुरु शंकराचार्य की जन्मजयंती व्याख्यानमाला कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हिंदू धर्म के अद्वैत वेदांत दर्शन को पुर्नजीवित और प्रसारित करने वाले एक महान भारतीय दार्शनिक धर्मशास्त्री आध्यात्मिक गुरु आदि शंकराचार्य की जन्मजयंती पर एकात्म पर्व का कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दरियाव सिंह जी जमरा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने आदि गुरु शंकराचार्य के चित्रपट पर पुष्पमाला व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
अतिथियों का स्वागत भारतीय परंपरा अनुसार मंगल तिलक लगाकर MSW छात्रा सोनाली चौहान, प्रमिला बामनीया द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे जन अभियान परिषद विकासखण्ड समन्वयक रेल सिंह रावत ने प्रस्तावना रखी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने आदि गुरु शंकराचार्य के जन्म को लेकर बताया कि वे बाल्यकाल से ही संन्यासी हो गए। उन्होंने भारत के चारों दिशा में चार मठों की स्थापना की थी। वे स्वयं भगवान शिव के रूप थे। शंकराचार्य जी द्वारा सनातन धर्म को पुर्नजीवित करने हेतु हिंदूओ में अलख जगाई। वही आज उनके सद्कर्मों पर चलने की बात कही। कैलाश डावर भाजपा मण्डल अध्यक्ष बड़दा ने आदि गुरु के मूल सिद्धांत अद्वैत वेदांत दर्शन एंव उनके जीवन वृत्तांत पर प्रकाश डाला और क्षैत्र में हो रहे धर्मांतरण पर चिंता जताते हुए सभी को सतर्क रहने की बात कही। वही पत्रकार पुष्पेन्द मालवीया ने आदिगुरू शंकराचार्य जी के बारे मे बताते हुए कहा की वर्तमान समय मे उनके पद चिन्ह पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही ये योजनाएँ निस्संदेह युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन कर रही हैं। हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी की ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना आज देश के युवाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर कर रही है। यह सोच न केवल प्रेरणादायक है बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी सहायक सिद्ध हो रही है। मंचासीन अन्य अतिथि के रूप में सचिन विस्के वरिष्ठ शिक्षक ने भी मौजूद प्रतिभागियो को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मेन्टर शोभाराम सोलंकी ने किया इस अवसर पर जन अभियान परिषद की नवांकुर, प्रस्फुटन, सीएम सीएल डीपी विद्यार्थी, मेंटर विजय मण्डलोई,हरीश दीक्षित,बलदेव भिडे ,विक्रम मुजाल्दा और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। व्याख्यानमाला के अंत में आभार मेन्टर हरीश दीक्षित ने व्यक्त किया गया।