कुक्षी अनुभाग के तीन थानों में शराब माफियाओं से जब्त अवैध शराब पर प्रशासन का चला बुलडोजर, जेसीबी जब्त शुदा राजसात कुल करीब 16,906 लीटर देशी विदेशी शराब की गई नष्ट

कलेक्टर जिला धार श्री प्रियंक मिश्र ने जिले के विभिन्न थानों में जप्त शराब को राजसात के उपरांत नष्ट करने के लिए निर्देशित किया था । डीआईजी/एसपी श्री मनोज कुमार सिंह ने भी सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को विशेष रुचि लेकर शीघ्र अति शीघ्र शराब नष्ट करने के लिए निर्देशित किया था। एसडीएम कुक्षी की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई थी जिसमें सहायक आबकारी आयुक्त संबंधित थाना प्रभारी, एवं आबकारी व्रत कुक्षी उप निरीक्षक को सदस्य बनाया गया था। जो आज एसडीएम कुक्षी श्री विशाल धाकड़ , एसडीओपी कुक्षी श्री सुनील गुप्ता, टी आई कुक्षी राजेश यादव, टी आई बाग कैलाश चौहान, थाना प्रभारी डही दिलीप तड़ेवला, तहसीलदार जागर रावत, आबकारी उप निरीक्षक प्रीतिबाला नरगावे की उपस्थिति में कुक्षी अनुभाग के तीन थाने कुक्षी ,बाग एवं डही के 18 प्रकरणों में कल 16,906 लीटर देशी विदेशी मदिरा कीमती गरीब 10,49,812 रुपए की नष्ट की गई, यह शराब 10 से 12 साल पुरानी थी।