Breaking News

बीआरसी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा। चाय के थर्मस में रखकर मांगे रिश्वत के नोट

बीआरसी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा 

एमपी में चाय के थर्मस में रिश्वत के नोट ले रहा था बीआरसी, लोकायुक्त ने पकड़ा

सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन और उपयोगिता प्रमाण पत्र के लिए बीआरसी ने मांगी थी रिश्वत…।

मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी का है जहां एक बीआरसी को भोपाल लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है।

बीआरसी मांग रहा था रिश्वत

इटारसी के आदिवासी ब्लॉक के बीआरसी कृष्ण कुमार शर्मा के खिलाफ सोमूखेड़ा प्राथमिक शिक्षा केन्द्र के शिक्षक देवेन्द्र पटेल ने भोपाल लोकायुक्त कार्यालय में रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में शिक्षक देवेंद्र पटेल ने बताया कि बीआरसी कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा पिछले दो-तीन महीने से कंसल्टेंसी फंड और मध्यान्ह की राशि के ऑडिट के नाम पर प्रेशर बनाया जा रहा था। बीआरसी ने कहा था कि मध्यान्ह भोजन में बच्चे कम आते हैं, हम उसमें 85 प्रतिशत उपस्थिति दिखाएंगे। जिसके बाद सभी स्कूलों से तीन-तीन हजार रुपए इकट्ठा करके देना। इसी बात को लेकर वो लगातार परेशान कर रहे थे।

चाय के थर्मस में रखकर मांगे रिश्वत के नोट

लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 5 हजार रुपए लेकर शिक्षक देवेन्द्र पटेल को रिश्वतखोर बीआरसी के पास भेजा। रिश्वतखोर बीआरसी कृष्ण कुमार शर्मा ने चाय के थर्मस में रिश्वत के नोट रखकर देने के लिए कहा और जैसे ही रिश्वत के नोटों से भरा थर्मस शिक्षक ने बीआरसी को दिया तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।

Check Also

मध्य प्रदेश के केवल 10 जिलों में शराब दुकानों का नवीनीकरण। लाटरी से उठी शराब दुकानें बाकी दुकानों के लिए ई_टेंडरिंग शुरु

🔊 Listen to this मध्य प्रदेश के केवल 10 जिलों में शराब दुकानों का नवीनीकरण। …