एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की शिक्षण सामग्री वितरित
पुष्पेंद्र मालवीया
विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की
डही। एसडीएम (आइएएस) कुक्षी विशाल धाकड़ की पहल पर अनुभाग कुक्षी के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बच्चों को लाखों रुपए मूल्य की शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। इसमें अकेले शिक्षा विभाग डही द्वारा 3 लाख 6 हजार 141 रुपए की अनुमानित मूल्य की सामग्री बच्चों को वितरित की गई। मावि पड़ियाल के शिक्षक हिम्मत सिंह अलावा ने अपनी ओर से स्कूल में 51 हजार रुपए की राशि भेंट करते हुए इस राशि से आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कराई। उन्होंने स्कूल में ट्यूबवेल लगाकर पीने के पानी की व्यवस्था कराई। मैदान का समतलीकरण कराया। एसबीआई कुक्षी की ब्रांच द्वारा पड़ियाल में पांच कंप्यूटर, पांच पंखे, पांच बेंच, वॉटर प्यूरीफायर सहित बालिकाओं के लिए इंसीनरेटर मशीन आदि स्कूल को दिए गए। तहसीलदार जीएस रावत विकास खंड के सबसे दूरस्थ और दुर्गम ग्राम दभानी के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बीच पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों को शैक्षणिक सामग्री भेंट की। बीईओ राजेश कुमार सिन्हा सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षकों ने भी जगह-जगह अपनी ओर से बच्चों को कॉपी, पेन, स्लेट और अन्य शिक्षण सामग्री भेंट की।
दरअसल गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसडीएम कुक्षी द्वारा पहल करते हुए अनुभाग कुक्षी के अधिकारियों- कर्मचारियों को स्कूलों में जाकर बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट करने के लिए कहा गया था। एसडीएम कुक्षी की इस पहल का विकासखंड डही में भी अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला। एसडीएम श्री धाकड़ ने बताया कि शिक्षा विभाग डही और अन्य विभागों द्वारा इस पहल को लेकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए सराहनीय भूमिका निभाई गई। जिससे आने वाले समय में सुखद परिणाम मिलेंगे। दरअसल एसडीएम की मंशा है कि स्कूलों में यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी या कोई जनप्रतिनिधि बच्चों को भेंट देंगे तो बच्चे उनसे अपना जुड़ाव महसूस करेंगे। जो कहीं न कहीं शिक्षा की गुणवत्ता में सहायक साबित होगा। इससे बच्चों का शिक्षा के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। जन सामान्य की भी स्कूलों के प्रति जवाब देही तय होगी। एसडीएम की इस पहल पर बीआरसी डही मनोज दुबे द्वारा बैठक लेकर विकासखंड डही के शिक्षकों को प्रेरित किया गया। जिससे शिक्षकों ने इस पहल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बीआरसी दुबे ने बताया कि एसडीएम की पहल पर शिक्षकों ने अपनी और से बच्चों को स्कूलों में विभिन्न उपहार वितरित किए। मावि पड़ियाल के शिक्षक हिम्मत सिंह अलावा जिस स्कूल में पड़े आज वहीं अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने अपनी ओर से जिस तरह से बढ़-चढ़कर स्कूल को सहयोग राशि भेंट की। उस पर एसडीएम विशाल धाकड़ ने शिक्षक अलावा को अपने कार्यालय में बुलाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान डही तहसीलदार जीएस रावत, बीआरसी डही मनोज दुबे, बीआरसी बाग धर्मेंद्र ठाकुर, गजराज सिंह ठाकुर आदि मौजूद थे।