Breaking News

सागर में दर्दनाक सड़क हादसा प्रयागराज महाकुंभ जा रहे धार जिले के तीन लोगों की मौत 

सागर में दर्दनाक सड़क हादसा प्रयागराज महाकुंभ जा रहे धार जिले के तीन लोगों की मौत 

धार मध्य प्रदेश के सागर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। धार से कुछ दोस्त कार से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। सागर के राहतगढ़ के समीप मोरया तिगड्डा के पास , एक ट्राले ने क्रॉसिंग की। कार अचानक ट्राले से टकराई गई. हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस हादसे में कार में सवार धरमपुरी नगर पालिका के कर्मचारी अरविंद कानूनगो, अजय जायसवाल और विदिशा के रहने वाले देवेंद्र सिंह की मौत हो गई। इसके अलावा दुर्घटना में धामनोद के पूर्व पार्षद और वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश केवट, सन्नी जायसवाल निवासी मुंडला और आशीष जायसवाल घायल हुए।

पुलिस के मुताबिक सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात धार से कुछ लोग कार पर सवार होकर महाकुंभ जा रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब कार चालक के सामने, ट्राला क्रमांक Rj 06 GF 9792 ने, अचानक से क्रॉसिंग कर दी। वहीं एक दूसरा ट्राला भी वहां आ गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला गया। मर्ग कायम कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।

Check Also

मप्र में शिवराज सरकार के कार्यकाल में बंद शराब अहातों की जगह मोहन सरकार की परमिट रूम खोलने की तैयारी?

🔊 Listen to this मप्र में शिवराज सरकार के कार्यकाल में बंद शराब अहातों की …