Breaking News

डही क्षेत्र में एफएलएन‌ (फंडामेंटल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी / आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक) मेले से बच्चों में उत्साह का रंग बिखरा 

डही क्षेत्र में एफएलएन‌ (फंडामेंटल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी / आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक) मेले से बच्चों में उत्साह का रंग बिखरा 

बच्चों के बीच बच्चे बने जनप्रतिनिधि, सेल्फी पाइंट से ली सेल्फी 

शिक्षा को सरल और दिलचस्प बनाना बेहद जरूरी: एसडीएम विशाल धाकड़ 

डही क्षेत्र के 300 शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में शनिवार को एफएलएन मेले आयोजित हुए। इसमें कक्षा एक और दो के बच्चों के लिए हुई गतिविधियों में उनके अभिभावकों सहित जनप्रतिनिधियों के पहुंचने से उत्साह का रंग बिखरा। सिलकुआं के प्राथमिक विद्यालय में प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दरियावसिंह जमरा, बड़दा मंडल भाजपा अध्यक्ष कैलाश डावर, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज पंवार, सरपंच कैलाश पटेल, तहसीलदार जांगर सिंह रावत आदि पहुंचे।

यहां जनप्रतिनिधि बच्चों के बीच बच्चे बने उनकी गतिविधियों में शामिल हुए और उनका उत्साह वर्धन किया। साथ ही एफएलएन सेल्फी पाइंट से बच्चों के साथ जनप्रतिनिधियों ने फोटो खिंचवाई। उनके साथ शारीरिक विकास और संतुलन‌ आधारित खेल खेलते हुए बच्चों को  प्रोत्साहित किया।‌ इस दौरान प्रदेश भाजपा मंत्री पटेल ने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें जिस क्षेत्र में भी रुचि हो उन पर भी ध्यान देते हुए आगे बढ़े। उन्होंने एफएलएन मेले के आयोजन को सराहा और कहा कि पालकों और समुदाय की सहभागिता को अत्यधिक महत्व दिया गया है।

इस भागीदारी के माध्यम से बच्चे दैनिक जीवन के क्रियाकलापों को सीख सकते हैं। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री जमरा ने कहा कि विद्यार्थियों के मानसिक पटल पर इस तरह के आयोजन सुखद एहसास और बड़ी सीख का कारण बनते हैं। बीआरसी मनोज दुबे ने संचालन करते हुए आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्रावि अमलाल में आयोजित मेले में बड़दा मंडल भाजपा अध्यक्ष श्री डावर और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री जमरा, बीआरसी दुबे आदि शामिल हुए। यहां बच्चों और शिक्षकों ने स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को उपहार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।यहां बड़दा मंडल भाजपा अध्यक्ष कैलाश डावर ने कहा कि छोटे बच्चों के सीखने के लिए गतिविधियों का होना जरूरी है।

सरकार द्वारा ऐसे अभियान से जो प्रयास किए जा रहे हैं, उससे बच्चों की सोच और समझ में वृद्धि होगी। प्रावि मालपुरा में  डही मंडल भाजपा अध्यक्ष पूनम सिंह मंडलोई, विधायक प्रतिनिधि राकेश नोरके पहुंचे।‌ यहां उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। नवीन प्रावि सुतारपुरा डही के स्कूल में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  राजेन्द्र डावर, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रणसिंह जमरा, पार्षद संग्राम सिंह बामनिया, पार्षद मनिया भाई ठेकेदार, रणजीत सिंह राणा, बीएसी हितेंद्र सिंह ठाकुर शामिल हुए। प्रधान अध्यापक गणपत सिंह बामनिया ने सभी का स्वागत कर बच्चों की गतिविधियों को अतिथियों की उपस्थिति‌ में संपन्न कराया। एकीकृत मावि टेमरिया के एफएलएन मेले में पंच तारसिंह अलावा, भीकूसिंह परिहार, जन शिक्षक सूरत सिंह सस्त्या, प्रताप सिंह ओहरिया सहित अभिभावक शामिल हुए। यहां शिक्षक राजाराम गनावा, इरफान मंसूरी, देवी सिंह बामनिया, गौरी भिड़े, भारती योगी के मार्गदर्शन में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में उत्साह पूर्वक भाग लिया। इसी तरह क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों में एफएलएन मेले आयोजित होने से जगह-जगह उत्साह  बच्चों में देखा गया। बीआरसी दुबे सहित बीएसी हितेंद्र सिंह ठाकुर, मीनाक्षी ठाकुर, राकेश घोषी, रमेश सोलंकी, मनीषा ठाकुर सहित संकुल प्राचार्यों और जन शिक्षकों ने मेले में पहुंचकर मानिटरिंग की।

शिक्षा को सरल और दिलचस्प बनाना बेहद जरूरी: एसडीएम विशाल धाकड़ 

एसडीएम कुक्षी विशाल धाकड़ ने कहा कि छोटे बच्चों को घर पर उपलब्ध चीज़ों से सीखने के लिए प्रेरित करने‌ और शिक्षा को सरल और दिलचस्प बनाना बेहद जरूरी है।

बच्चों को दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाले सीखने के अवसरों के बारे में बताने के लिए जो एफएलएन मेले का आयोजन‌ प्राथमिक शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए किया गया, वो सराहनीय है।

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …