राजस्व कार्यों का सर्कलवार मूल्यांकन किया जाएगा,जिस किसी की परफॉरमेंस ठीक नहीं तो होगी कार्यवाही
राजस्व महा अभियान का हो प्रभावी क्रियान्वयन
अभियान के सभी तय बिन्दुओं के लक्ष्यों को किया जाये पूरा
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
राजस्व कार्यों का सर्कलवार मूल्यांकन किया जाएगा,जिस किसी की परफॉरमेंस ठीक नहीं होगा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।कार्य की प्रगति दिवसवार अनुपातिक दिखे। तहसीलदार के कार्यों की रैंकिंग करें।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज ये निर्देश राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहित सभी एसडीएम और राजस्व अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि सभी जगह पटवारियों की पदस्थापना हो गई है क्षेत्र के सीनियर पटवारी से आरआई का काम लें। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जुर्माना लगाने की नौबत ना आए,एसडीएम लगातार रिव्यू करें।इसके साथ ही अपने हल्के में एक भी फॉर्मर आईडी ना बनाने वाले पटवारियों पर कार्यवाही करें।टेक्निकल प्रोब्लम बता कार्य में देरी करने वाले पटवारियों पर कार्यवाही करें। क्योंकि सभी लोग एक लेवल पे काम नहीं कर रहे है।
अच्छे और बुरे काम करने वालों को चिन्हित करें तदुपरांत प्रशंसा या दंड दिया जाए।
निर्देश दिए कि राजस्व महा अभियान 3.0 का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। यह तय किया जाए कि इस अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। राजस्व महा अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों जैसे- सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, परम्परागत मार्गों के चिन्हांकन, नक्शे में बटांकन, आधार से खसरे की लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन आदि की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व महा अभियान के प्रत्येक बिन्दु के तय लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा भी की। निर्देश दिए गए कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण तय समय सीमा में किया जाए। सीमांकन के लंबित प्रकरणों के निराकरण को विशेष प्राथमिकता दी जाए।राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी भू स्वामियों की आधार ईकेवायसी जल्द से जल्द पूरी हो जाए। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि वे इस कार्य की प्रगति की हर दिन समीक्षा करें। बैठक में बताया गया कि फार्मर रजिस्ट्री आईडी हर किसान के लिए जरूरी और अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस आईडी के आधार पर ही अब विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द हर किसान की फार्मर आईडी बन जाए। पीएम किसान योजना के तहत भी सभी किसानों की ईकेवायसी का कार्य जल्द पूरा हो। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली के निर्देश भी दिए।