Breaking News

जनजातीय गौरव दिवस पर डही विकासखंड से छोटे बड़े 135 वाहनों से 2152 लोग पहुंचे धार, ग्रामीणों को उपलब्ध कराए भोजन के पैकेट 

जनजातीय गौरव दिवस पर डही विकासखंड से छोटे बड़े 135 वाहनों से 2152 लोग पहुंचे धार, ग्रामीणों को उपलब्ध कराए भोजन के पैकेट 

डही। जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला मुख्यालय धार में राज्यपाल मंगू भाई पटेल तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम को लेकर डही ब्लॉक से कुल छोटे बड़े 135 चार पहिया वाहन से लगभग 2100 महिला- पुरुषों को भेजा गया। जिसमें 123 चार पहिया छोटे वाहन एवं 12 बसों से रवाना किया गया। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के लिए भोजन के पैकेट शिक्षा विभाग के बीईओ राजेश कुमार सिन्हा एवं बीआरसी मनोज कुमार दूबे द्वारा उपलब्ध करवा कर वितरण किया गया।

डही सीईओ प्रभात कुमार द्विवेदी ने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को लेकर डही ब्लॉक से 135 वाहनों में लगभग 2100 महिला- पुरुषों को रवाना किया गया। डही जनपद की ग्राम पंचायतों के सचिव एवं सहायक सचिव को जिम्मेदारी दी गई थी। कार्यक्रम को लेकर धार पहुंचने वाले समस्त लोगों के लिए भोजन के पैकेट तैयार कर उनको वितरण किए गए।

Check Also

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश राजस्व कार्यों का सर्कलवार मूल्यांकन किया जाएगा,जिस किसी की परफॉरमेंस ठीक नहीं तो होगी कार्यवाही

🔊 Listen to this राजस्व कार्यों का सर्कलवार मूल्यांकन किया जाएगा,जिस किसी की परफॉरमेंस ठीक …