Breaking News

न्याय उत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विधिक साक्षरता हेतु कुक्षी नगर में बाइक रैली का आयोजन 

 

न्याय उत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विधिक साक्षरता हेतु कुक्षी नगर में बाइक रैली का आयोजन

 

माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार श्री संजीव अग्रवाल के संरक्षण में दिनांक 4-11- 24 से दिनांक 9- 11-24 तक न्याय उत्सव विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं उक्त योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में विधिक प्रक्रिया की जानकारी तथा जन सामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तहसील विधिक सेवा समिति जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कुक्षी के द्वारा सप्ताहिक जागरूकता साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें न्यायाल का स्टाफ,अधिवक्ता गण एवं पुलिस के द्वारा जन जागरूकता हेतु बाइक पर कानूनी प्रचार की पट्टिकाओं को लेकर आमजन को जागरूक किया गया। उक्त बाइक रैली को प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉक्टर श्रीमती आरती शुक्ला पांडे के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाइक रैली नगर के विजय स्तंभ, सिनेमा चौपाटी होते हुए पूरे नगर में विभिन्न जगहों से होते हुए पुनः न्यायालय में समाप्त हुई।

विधिक जागरूकता शिविर में डॉक्टर श्रीमती आरती शुक्ला ने व्यक्त किया कि न्याय की पहुंच आम आदमी तक पहुंचाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण व तहसील विधिक सेवा समिति प्रतिबद्ध है ,कानून की जानकारी हर किसी को हो इस हेतु उक्त रैली का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री अंबुज पांडे ने व्यक्त किया कि कानून का पालन करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है कानून हर व्यक्ति के लिए समान है। कार्यक्रम में मजिस्ट्रेट श्री हर्षराज दुबे एवं मजिस्ट्रेट श्री दीपेंद्र मालू ,शासकीय अधिवक्ता आर.के. गुप्ता अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष प्रभु मंडलोई अधिवक्ता दिलीप वर्मा,नारायण वर्मा,दिलीप सोलंकी,आकाश राठौड़ ,कन्नौज व अन्य अधिवक्ता गण एवं समस्त न्यायालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Check Also

10% ज्यादा पर मिलेगी शराब दुकानें,शराब अहाते फिर चालू होंगे। नर्मदा किनारे भी शराब दुकानें शुरू हो सकेंगी, नई शराब नीति का प्रस्ताव तैयार

🔊 Listen to this 10% ज्यादा पर मिलेगी शराब दुकानें,शराब अहाते फिर चालू होंगे नर्मदा …