Breaking News

मा.वि. खरवट विकासखंड डही में साइकिल वितरण समारोह आयोजित अनुपस्थित अतिथि शिक्षको को कारण बताओं नोटिस जारी

मा.वि. खरवट विकासखंड डही में साइकिल वितरण समारोह आयोजित

अनुपस्थित अतिथि शिक्षको को कारण बताओं नोटिस

मुख्य अतिथि श्री दरियावसिंह जमरा जिला जनपद सदस्य प्रतिनिधि के द्वारा मा.वि. खरवट विकासखंड डही में साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 6 के स्कूली बच्चो को साईकिल वितरित की गई। साईकल का वितरण कार्यक्रम में संस्था प्रभारी सोभान‌सिह चौहान ग्राम पंचायत सरपंच सुरसिंह जामोद  संकुल प्राचार्य.उ.मा.वि.अराडा संकुल के जनशिक्षक चम्पालाल रावत,कैलाश डोडवा उपस्थित रहे।

विद्यालय में अनुपस्थित अतिथि शिक्षको को कारण बताओं नोटिस जारी

श्रीराम बघेल (अतिथि शिक्षक-2) मावि. खरवट वि.ख. डही। प्रताप सिह खरते (अतिथि शिक्षक-2) मावि, खरवट वि.ख. डही को कारण बताओं सुचना पत्र कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र डही जिला धार द्वारा जारी किया गया। दिनांक 05/11/2024 को  माननीय जन प्रतिनिधियो एवं ग्राम के गण मान्य नागरिको की उपस्थिति में  कार्यक्रम मे आप बगैर किसी पुर्व सुचना के अनुपस्थित रहे। आपके इस कृत्य से माननीय जन प्रतिनिधियो के समक्ष विभाग की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड रहा है।

शासकीय नियमानुसार एवं बीआरसी एवं संकुल की बैठको मे भी कई बार अवगत कराया गया है कि शाला संचालन पुरा समय हो कर शिक्षको को भी पुरे समय उपस्थित रह कर बच्चो को पढाना चाहिये । स्पष्ट निर्देशो के बावजुद आपका यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण एवं नियम 1966 3 (क) एवं आप की सेवा शर्तों के विपरीत है। ऐसा प्रतीत होता है कि आप अपने पदेन दायित्व के प्रति पुर्ण सजगता से कार्य नही कर रहे है। क्यों न आपके उक्त कृत्य हेतु आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जावे ? अतः आप अपना प्रतिउत्तर क्यु कर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई ? स्पष्ट करते हुये दिनांक 6/11/2024 को शाम 5 बजे बीआरसी कार्यालय डही मे मेरे समक्ष प्रस्तुत करे। प्रतिउत्तर अप्राप्ति / असंतोषजनक होने की स्थिति में होने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु आप स्वंय उत्तरदायी रहेंगे।

डही विकासखंड में शिक्षा के स्तर को सुधारने की आवश्यकता है। स्कूलों के ये हालत हैं कि कहीं शिक्षक उपस्थित हैं तो बच्चें नहीं और कहीं बच्चें उपास्थित हैं तो शिक्षक नहीं। शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को समय समय पर निरीक्षण करते रहने की जरूरत है। अभी कुछ दिनों पहले मा.वि.धरमराय में शिक्षक और बच्चें अनुपस्थित पाए गए ओर इसके लिए जिम्मेदार शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था।

बाइट 

1.जो अतिथि शिक्षक विद्यालय में अनुपस्थित रहे हैं उनकी एक दिन की सैलेरी काटी जाएगी।

अशोक चौंगड़,संकुल प्राचार्य.उ.मा.वि.अराडा वि.ख.डही 

2. अनुपस्थित अतिथि शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस दिया है। अगर संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिलता है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

राजेश कुमार सिन्हा, प्रभारी विकासखंड, शिक्षा अधिकारी डही

 

Check Also

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश राजस्व कार्यों का सर्कलवार मूल्यांकन किया जाएगा,जिस किसी की परफॉरमेंस ठीक नहीं तो होगी कार्यवाही

🔊 Listen to this राजस्व कार्यों का सर्कलवार मूल्यांकन किया जाएगा,जिस किसी की परफॉरमेंस ठीक …