Breaking News

ऑपरेशन प्रहार के तहत मनावर पुलिस ने दो अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया खुलासा 7 आऱोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध 13 देशी कट्टे, 02 पिस्टल व अवैध हथियार बनाने की सामग्री बरामद

मनावर पुलिस ने दो अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया खुलासा 7 आऱोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध 13 देशी कट्टे, 02 पिस्टल व अवैध हथियार बनाने की सामग्री बरामद

ऑपरेशन प्रहार के तहत मनावर पुलिस ने दो अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया खुलासा


7 आऱोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध 13 देशी कट्टे, 02 पिस्टल व अवैध हथियार बनाने की सामग्री बरामद
धार। धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जारी ऑपरेशन प्रहार के तहत जिले के थाना मनावर पुलिस द्वारा 02 अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्रियो का खुलासा करते हुए 07 आऱोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध 13 देशी कट्टे, 02 पिस्टल व अवैध हथियार बनाने के उपकरण कुल मश्रुका कीमत 1,70,000/- रुपये को बरामद करने में सफलता हासिल की।
इसी तारतम्य में दिनांक 03.11.2024 को थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक ईश्वर सिंह चौहान को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिंघाना का रहने वाले हरजीतसिंह व सतनाम सिंह सिकलीगर अपने घरो में अवैध हथियारो का निर्माण पर तस्करी के कार्य में संलिप्त है।
मुखबिर की सूचना पर से अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर श्रीमति अनु बेनीवाल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक ईश्वर सिंह चौहान द्वारा अलग-अलग 02 टीमो का गठन किया गया। एक टीम के द्वारा हरजीतसिंह सिकलीगर निवासी सिंघाना के घऱ दबिश देकर घऱ के अन्दर से अवैध हथियार निर्माण करते आऱोपी हरजीतसिंह चावला, दयासिंह भाटिया व जितेन्द्रसिंह चावला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद कर किये एवं थाना मनावर अपराध क्रमांक 861/24 धारा 25, 5, 25(1)(ए) आर्म्स एक्ट का कायम किया गया।

इसी प्रकार दूसरी टीम द्वारा सूचना पर सतनामसिंह सिकलीगर निवासी सिंघाना के घर दबिश दी गई जिसमे घऱ के अन्दर सतनामसिंह सिकलीगर, राजेन्द्र सिकलीगर, राजसिंह सिकलीगर व संजयसिंह सिकलीगर मिले जो अवैध हथियार निर्माण कर रहे थे जिनके कब्जे से एक हेण्डमेड देशी पिस्टल, दो मैग्जीन, एक देशी कट्टा एंव अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद कर कुल 04 आऱोपियो की गिरफ्तारी की गई थाना मनावर पर अपराध क्रमांक 862/24 धारा 25, 5, 25(1)(ए) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। 07 आरोपियो के कब्जे से कुल अवैध 13 देशी कट्टे, 02 देशी पिस्टल व अवैध हथियार निर्माण के उपकरण कुल मश्रुका कीमती 1,70,000/- रुपये बरामद किए गए।
आरोपी सतनामसिंह सिकलीगर पर मनावर थाने में 25, 27(ए) आर्म्स एक्ट एवं गंधवानी मे 25 (1-ए) आर्म्स एक्ट तथा आरोपी हरजीत सिंह पिता दर्शनसिंह चावला सिकलीगर पर मनावर थाने में अपराधों में मे 25, 27(ए) आर्म्स एक्ट व 25, 27 आर्म्स एक्ट पूर्व में भी दर्ज हैं।


उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर श्रीमति अनु बेनीवाल(भा.पु.से.), थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक ईश्वरसिंह चौहान, उनि प्रकाश सरोदे, उनि गुलाबसिंह भयडिया, उनि रानी राठौर, सउनि सुखदेव अलावा, प्रधान आरक्षक शेरसिंह बघेल, रामबाई, बाबुसिंह कामलिया, महेन्द्रसिंह डावर, आरक्षक राहुल बांगर, अंकित रघुवंशी, रमेश भोसले, फुलवंती,ओमप्रकाश, सैनिक राकेश व हरसिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

Check Also

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश राजस्व कार्यों का सर्कलवार मूल्यांकन किया जाएगा,जिस किसी की परफॉरमेंस ठीक नहीं तो होगी कार्यवाही

🔊 Listen to this राजस्व कार्यों का सर्कलवार मूल्यांकन किया जाएगा,जिस किसी की परफॉरमेंस ठीक …