Breaking News

डही विकासखंड में शिक्षा विभाग के खस्ता हाल ना मास्टर ना बच्चे राम भरोसे स्कूल जिम्मेदारों को कारण बताओं नोटिस जारी

डही विकासखंड में शिक्षा विभाग के खस्ता हाल
ना मास्टर ना बच्चे राम भरोसे स्कूल
जिम्मेदारों को कारण बताओं नोटिस जारी

 

डही विकासखंड में शिक्षा का स्तर कितना गिरा हुआ है और शिक्षा के प्रति शिक्षकों में कितना समर्पण हैं इसकी छोटी सी झलक जनपद शिक्षा केंद्र डही द्वारा कारण बताओं नोटिस से पता चलता है। विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के हाल खस्ता है। केवल मात्र औपचारिकता निभाई जा रही हैं। खंड शिक्षा अधिकारी के पास कुक्षी के अलावा डही का अतिरिक्त कार्यभार होने से अपनी जिम्मेदारी निभाने में परेशानियां हो सकती हैं।

स्कूलों के ऐसे हालात हैं कि ना बच्चें होते है और न ही मास्टर जी। शिक्षा के नाम पर केवल खानापूर्ति कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा हैं। ऐसे ही लापरवाही के मामले में जनपद शिक्षा केंद्र डही ने धरमराय स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
वैरसिह मुझाल्दा प्रधानाध्यापक एकीकृत मा.वि. धरमराय कुऑ।

महेश पाटीदार (प्राथमिक शिक्षक) एकीकृत गा.वि. धरमराय कुआ,मनोज शर्मा (प्राथमिक शिक्षक) एकीकृत मा.वि. धरगराय कुआ, विरेन्द्र ठाकुर (प्राथमिक शिक्षक) एकीकृत मा.वि. धरमराय कुआ,नवीन राठौर (अतिथि शिक्षक-2) एकीकृत मा.वि. धरमराय कुआ,प्रताप रािह खरते (अतिथि शिक्षक- 2 एकीकृत मा.वि. धरगराय कुआ,हरे सिह सोलंकी (अतिथि शिक्षक 2) एकीकृत मा.वि. धरगराय कुआ,सुनील ससत्या (अतिथि शिक्षक 3) एकीकृत गा. मा.वि. धरमराय कुओं वि.ख. डही जिला धार (म.प्र.) को कारण बताओं सुचना पत्र जारी किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीआरसीसी मनोज दूबे ने बताया कि दिनांक 14/10/2024 को दोपहर को ग्राम धरमराय कुआ के एकीकृत मा.वि. धरमराय कुआ के नाम से ” ना मास्टर ना बच्चे राम भरोसे स्कूल” शीर्षक से 3 वीडियो मेरे पर्सनल नंबर पर प्राप्त हुये थे । (वीडियो की सॉफ्ट कॉपी पत्र के संलग्न आप के पर्सनल नंबर पर व्हाटसअप की गई है।) वीडियो के अवलोकन से प्रतीत होता है कि स्कूल के कक्षो मे ना तो शिक्षक और ना ही बच्चे उपस्थित है तथा पुरा स्कूल लगभग वीरान सूना सा होकर स्कूल के कीमती सामग्री (स्मॉर्ट टीवी अन्य सामग्री) की सुरक्षा का कोई इंतजाम नही है।
शासकीय नियमानुसार एवं बीआरसी एवं संकुल की बैठको मे भी कई बार अवगत कराया गया है कि शाला संचालन पुरा समय हो कर शिक्षको को भी पुरे समय उपस्थित रह कर बच्चो को पढाना चाहिये। स्पष्ट निर्देशो के बावजुद आपका यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण एवं नियम 1966 3 (क) एवं आप की सेवा शर्तों के विपरीत है। ऐसा प्रतीत होता है कि आप अपने पदेन दायित्व के प्रति पुर्ण सजगता से कार्य नही कर रहे है। क्यों न आपके उक्त कृत्य हेतु आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जावे ? अतः आप अपना प्रतिउत्तर क्यु कर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई ? स्पष्ट करते हुये दिनांक 4/11/2024 को शाम 5 बजे बीआरसी कार्यालय डही मे प्रस्तुत करे। प्रतिउत्तर अप्राप्ति /असंतापजनक होने की स्थिति में होने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु आप स्वंय उत्तरदायी रहेंगे।


वरिष्ठ शिक्षा अधिकारीयों को मामले से अवगत करा दिया गया है।
विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक
जनपद शिक्षा केन्द्र डही जिला धार
सहायक आयुक्त महो. जन जातीय कार्य विभाग की ओर सूचनार्थ । 2. जिला परियोजना समन्वयक महो. जिला शिक्षा केन्द्र धार की ओर सूचनार्थ संकुल प्राचार्य एवं जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र धरमरॉय की ओर भेजकर लेख है कि संबंधित को पत्र की तामिली करवाकर पावती इस कार्यालय में प्रस्तुत करने का कष्ट करें।

Check Also

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश राजस्व कार्यों का सर्कलवार मूल्यांकन किया जाएगा,जिस किसी की परफॉरमेंस ठीक नहीं तो होगी कार्यवाही

🔊 Listen to this राजस्व कार्यों का सर्कलवार मूल्यांकन किया जाएगा,जिस किसी की परफॉरमेंस ठीक …