Breaking News

जिस तरह साइकल मिलने से उत्साहित हुए हो, उसी तरह पढ़ाई में भी उत्साह दिखाएं – मप्र ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन और अपाक्स ब्लॉक अध्यक्ष सरूपचंद मालवीया

जिस तरह साइकल मिलने से उत्साहित हुए हो, उसी तरह पढ़ाई में भी उत्साह दिखाएं – मप्र ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन और अपाक्स ब्लॉक अध्यक्ष सरूपचंद मालवीया

डही। समीपस्थ शासकीय हाईस्कूल अतरसुमा में गत दिनों 33 ग्रामीण बच्चों को शासन की योजना अनुसार साइकिल वितरित की गई। साइकल मिलने से बच्चें प्रफुल्लित हो गए।इस दौरान संकुल प्राचार्य नगर सिंह जमरा ने कहा कि साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी। इससे शिक्षण कार्य में सुधार होगा। मप्र ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन और अपाक्स के ब्लॉक अध्यक्ष सरूपचंद मालवीया ने कहा कि जिस तरह साइकल मिलने से आप उत्साहित हुए हो। उसी तरह पढ़ाई में भी उत्साह दिखाते हुए मन लगाकर पढ़ें। उन्होंने सभी को नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित किया। वहीं छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस पर साइकिल की घंटी बजाकर बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान शिक्षक सोनिका गुप्ता, बसंती बघेल, राधूसिंह मुजाल्दा, दयाराम अजनारे आदि मौजूद थे।

Check Also

डही क्षेत्र में गणगौर महोत्सव की धूम,भक्ति श्रद्धा और पारंपरिक उल्लास का संगम

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में गणगौर महोत्सव की धूम,भक्ति श्रद्धा और पारंपरिक उल्लास …