Breaking News

डही के मुख्य मार्ग पर लग रहा जाम त्यौहार में तो यातायात व्यवस्था को देखें प्रशासन

डही के मुख्य मार्ग पर लग रहा जाम
त्यौहार में तो यातायात व्यवस्था को देखें प्रशासन

 

डही – नगर में पिछले काफी समय से राज बंगले से लेकर पुराना बस स्टेण्ड तक भारी व छोटे वाहनो का आमने सामने आ जाने से काफी देर तक जाम लगा रहता है, एवं कभी-कभी ऐसा जाम लग जाता है कि इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा को भी इस जाम का शिकार होना पडता है। वही दिपावली जैसे त्योहार में तो प्रशासन मुस्तैद रहे। लेकिन जिम्मेदार इस और ध्यान नही दे रहे है, जिससे कभी भी अनहोनी घटना होने का भय बना रहता है। यही नही गुरूवार हाट हाने कि वजह से तो लंबी-लंबी वाहनो कि कतार हर बार लगी रहती है जिससे कि दोपहीया वाहनो के साथ राहगीरो को भी निकलने कि जगह नही मिलती है।

यदि प्रशासन अपनी जिम्मदारी का निर्वाहन कर ले तो निश्चित ही इस समस्या का समाधान हो सकता है।इमरजेंसी में यदि कोई समस्या आ गई तो क्या होगा,प्रशासन को राज बंगले से लेकर पुराने बस स्टेण्ड तक ध्यान देने कि जरूरत है क्योकि इसी मार्ग पर धरमराय रोड, कातरखेडा रोड व अराडा रोड के तिन रास्ते है, यदि प्रशासन चाहे तो अपनी जिम्मेदारी से यह समस्या का समाधान काफी हद तक हो सकता है।जाम लगने से मुख्य समस्या को कुछ इस तरह से भी हल किया जा सकता की पुराने बस स्टेण्ड बडा वाहन सामने से आ रहा है तो यदि राज बंगले से आने वाले को थोडी देर रोक दिया जाए तो निश्चित ही वाहन जल्द निकलेगा, लेकिन सभी को आने जाने की इतनी जल्दी रहती है कि जिससे दोनो ओर से जाम में फस जाने के कारण लंबा जाम लग जाता है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर व्यापरीयों सहित ग्रामीणों को हो रही परेशानी से राहत मील सकती है।

Check Also

खुशियों वाली होगी अतिथि शिक्षकों की दिवाली, एकसाथ मिलेगा 3 माह का वेतन 

🔊 Listen to this खुशियों वाली होगी अतिथि शिक्षकों की दिवाली, एकसाथ मिलेगा 3 माह …