डही के मुख्य मार्ग पर लग रहा जाम
त्यौहार में तो यातायात व्यवस्था को देखें प्रशासन
डही – नगर में पिछले काफी समय से राज बंगले से लेकर पुराना बस स्टेण्ड तक भारी व छोटे वाहनो का आमने सामने आ जाने से काफी देर तक जाम लगा रहता है, एवं कभी-कभी ऐसा जाम लग जाता है कि इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा को भी इस जाम का शिकार होना पडता है। वही दिपावली जैसे त्योहार में तो प्रशासन मुस्तैद रहे। लेकिन जिम्मेदार इस और ध्यान नही दे रहे है, जिससे कभी भी अनहोनी घटना होने का भय बना रहता है। यही नही गुरूवार हाट हाने कि वजह से तो लंबी-लंबी वाहनो कि कतार हर बार लगी रहती है जिससे कि दोपहीया वाहनो के साथ राहगीरो को भी निकलने कि जगह नही मिलती है।