डही कुक्षी मार्ग सड़क निर्माण के नाम पर कई किलो मीटर तक सड़क खोद रखी है जिससे आने जाने वाले राहगीर व गांव वाले आए दिन परेशान नजर आ रहे हे।
विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से कार्य किया जा रहा है।
5 मीटर चौड़े रोड़ को एक ओर से ना खोदते हुए पूरा खोद दिया, लोगों की परेशानियां बड़ गई है। इन दिनों सुसारी से डही तक 21 किलोमीटर रोड़ का निर्माण कार्य चल रहा है। फिलहाल यहां 5 मीटर चौड़ी सड़क है। जिसे 7 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है। इसकी लागत 38 करोड़ रुपए है। लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा रोड़ को एक हिस्से की और खुदाई ना करते हुए पूरे रोड़ को ही उखाड़ देने से वाहनों चालकों सहित राहगीरों को धूल फांकने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वही उनके स्वास्थ्य पर बूरा असर पड़ रहा है। साथ ही गिट्टी की वजह से वाहन आदि पंचर भी हो रहे हैं।
फिलहाल अतरसुमा से डही तक 7 किलोमीटर का मार्ग सुरक्षित है। ऐसे में लोगों ने मांग की है कि इस 7 किलोमीटर रोड़ का काम बाद में किया जाए।
डही से कुक्षी सुसारी मार्ग से होते हुए कुक्षी की और जाने वाले मार्ग पर इन दिनों कई किलो मीटर तक सड़क पूरी खुदी हुई नजर आ रही हे जिससे इस मार्ग के बिच मे आने वाले कई गांव के लोग व राहगीर परेशान नजर आ रहे हे। सड़क निर्माण के नाम पर कई किलो मीटर तक सड़क खोद रखी है जिससे आने जाने वाले राहगीर व गांव वाले आए दिन परेशान नजर आ रहे हे।
गांव वाले और राहगीरों का कहना हे की सड़क मार्ग बन रहा हे अच्छी बात हे परन्तु पूरी सड़क क्यों खोद जा रही हे, सड़क इतनी लम्बी खोद दी हे की कई किलो मीटर तक सड़क मे बड़े बड़े पत्थर और गिट्टी से वाहन निकालना मुश्किल हो चूका हे। यहां तक की यदि बाइक सवार पर पीछे महिला बैठी हो तो निश्चित ही उसे गिरना है कई वाहन प्रतिदिन पंचर हो रहे हे और डही के बच्चे रोज किसी मार्ग से कुक्षी सुसरी अध्यनरत जाते हैं जिसके कारण रोज स्कूल जाने मे देरी हो रही हे। वही इस मार्ग के कारण पलक गण भी परेशान नजर आ रहे हे।
वर्तमान के हालत को देखते हुए इस क्षेत्र मे व्यापार भी मंदा हो रहा हे क्षेत्र के व्यापारियों का कहना हे कई ग्राहक खुदी हुई सड़क के कारण आ नहीं रहे हे आने वाले दिनों मे दीपावली त्यौहार आ रहा हे परन्तु ग्राहक आ नहीं रहे हैं। क्षेत्र वासी और राहगीरों का कहना है सड़क निर्माण हो इससे कोई परेशानी नहीं परन्तु एक तरफ से आधी आधी सड़क को खोदा जाए ताकी आने जाने वालो को भी परेशानी ना हो और सड़क निर्माण का कार्य भी चलता रहे ताकी क्षेत्रवासी और राहगीर अपना कार्य बिना परेशानी के करते रहे।।
सड़क ऐसी खोदी गईं हे की 5–7 किलो मीटर का रास्ता करीब 15 मिनिट मे पूरा हो रहा हे और वाहन के पंचर होने का डर बना हुआ है।
क्षेत्रवासीयों का कहना है कि ना तो अधिकारी व ठेकेदार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि रोड एक पट्टी खोद कर कार्य किया जाना था लेकिन पूरा रोड ही खोज दिया। सड़क निर्माण के कार्य मे एक तरफ से आधी आधी सड़क खोदी जाए और कार्य हो। लेकिन विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार मनमानी ढंग से कार्य किया जा रहा है जिसके कारण क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बड़े बड़े हाइवे और बड़े बड़े शहरों मे इसी प्रकार सड़क का निर्माण होता हे जिससे राहगीरों को परेशानी नहीं आती है।
वर्तमान मे जो सड़क खुद चुकी है पहले उसे बनाया जाए उसके बाद अगला कार्य किया जाए। क्षेत्रवासियों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है रोड़ का डामरीकारण शीघ्र ही किया जाए जिसके कारण दुर्घटना से बचा जा सके।