Breaking News

इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5, लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया 

इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया 

 

ओम पाटीदार निवासी साटकूर तहसील कसरावद जिला खरगोन द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय इंदौर में उपस्थित होकर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय के समक्ष यह शिकायत की थी कि वह है मेसर्स प्रकाश पाटीदार के साथ मिलकर मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत लोहारी फाटे से सिपटान एवं निमरानी से बोरवा रोड का निर्माण उनके द्वारा किया गया है जिसके लंबित बिलों का भुगतान करने के एवज़ में उपयंत्री राहुल मंडलोई द्वारा 15,50,000 रुपया की माँग की जा रही है उक्त शिकायत का सत्यापन कराया गया  शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 23.10.24 को आरोपी उपयंत्री राहुल मंडलोई को पाँच लाख रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है भ्र. नि. अ.2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है।

ट्रेप टीम उपुअ श्री दिनेशचन्द्र पटेल, कार्यवाहक निरीक्षक श्री राजेश ओहरिया, आरक्षक श्री कमलेश परिहार, आरक्षक श्री सतीश यादव, आरक्षक श्री आदित्य सिंह भदौरिया आरक्षक श्री विजय कुमार एवं चालक शेरसिंह ठाकुर शामिल है।

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …