Breaking News

म. प्र. ग्रामीण बैंक में 47 लाख के गबन मामले में आरोपी कियोस्क संचालक को किया गिरफ्तार

म. प्र. ग्रामीण बैंक में 47 लाख के गबन मामले में आरोपी कियोस्क संचालक को किया गिरफ्तार

झाबुआ

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक राणापुर द्वारा बैंक में कस्टमर के खातों से करीब 47 लाख रुपए के गबन एवं अनियमितताओं के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थीं तथा बैंक में हुई धोखाधड़ी के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे। प्रबंधक के प्रतिवेदन के आधार पर थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 658/2023 धारा 409,420,467,468,471भा. द. वि. के तहत पंजीबद्द कर अनुसंधान में लिया था। अपराध अनुसंधान के दौरान मुख्य आरोपी बैंक क्लर्क जलसिंह मीना निवासी ग्राम विशाला जिला दौसा राजस्थान को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी जलसिंह द्वारा बैंक कियोस्क संचालक सोमसिंह पिता ननका अजनार निवासी उबेराव थाना राणापुर, झाबुआ से की मदद से सोमसिंग द्वारा उपलब्ध कराए खातों में में रुपए ट्रांसफर कर कैश करवा लिए जाते थे। आरोपी सोमसिंह मामले में फरार चल रहा था जिसपर पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा ईनाम घोषित कर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे व्दारा प्रकरण के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये जा रहे है। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ श्रीमति रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरी. शंकरसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में टीम द्वारा आरोपी कियोस्क संचालक को गिरफ्तार किया गया। निरी. शंकरसिंह रघुवंशी, उनि. जितेंद्र चौहान, आरक्षक 181 अर्जुन चौहान, आरक्षक 19 दिनेश निंगवाल, आरक्षक 550 मालसिंह व सायबर से सेल संदीप बघेल, महेश प्रजापपि, सुरेश चौहान, सुरेश का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

सूचना आयुक्तों की नियुक्ति चयन समिति की बैठक में सीएम डॉ. मोहन ने तय किए नाम इन्हें दी जिम्मेदारी

🔊 Listen to this सूचना आयुक्तों की नियुक्ति चयन समिति की बैठक में CM डॉ. …