Breaking News

कुक्षी पुलिस को मिली सफलता  शराब से भरा ट्रक पकड़ा  दो गिरफ्तार 

कुक्षी पुलिस को मिली सफलता 
शराब से भरा ट्रक पकड़ा 
दो गिरफ्तार 

कुक्षी। धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना कुक्षी पुलिस द्वारा ट्रक में अवैध शराब परिवहन करते 02 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
ट्रक में भरी अवैध माउंट बियर की 1165 पेटीयाँ एवं बेगपाईपर शराब की 196 पेटीयाँ कुल 1361 नग अवैध शराब की पेटीयाँ कुल 15673 बल्क लीटर कीमती 52,34,160/- रुपये व ट्रक वाहन कीमती 20,00,000/- रुपये कुल मश्रुका कीमती 72,34,1600/- रुपये को किया जप्त।
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) जोन इंदौर श्री अनुराग, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर(ग्रामीण) रेंज इन्दौर श्री निमिष अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध सट्टा, जुआ, शराब परिवहन में संलिप्त बदमाशो विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी./न.पु.अ. महोदय के साथ-साथ समस्त थाना प्रभारियो को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में श्रीमान एसडीओपी कुक्षी श्री सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में आज दिनांक 14.08.2024 को थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव को मुखबिर की सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक MP 09 HF 9633 में अवैध शराब भरकर बाग तरफ से कुक्षी की ओर आने वाले है। जिस पर से थाना कुक्षी पुलिस की गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अम्बेडकर चौराहा कुक्षी के पास नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक MP 09 HF 9633 को रुकवाया तथा ड्रायवर एवं क्लीनर को अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम- नरपत पिता तेरसिंह डावर निवासी भोर्दू थाना आम्बुआ जिला अलीराजपुर (ड्रायवर) व विजय पिता दीपू कनेश निवासी अंबुआ अलिराजपुर (क्लीनर) बताया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक वाहन को चेक करते उसमें अवैध शराब की कुल 1361 नग पेटीया मिली। जिसका वैधानिक लायसेंस मांगते नही होना बताया। जिस पर से थाना कुक्षी पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना कुक्षी में अपराध क्रमांक 489/24 धारा 34(2), 42 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव, सउनि निलेश मालवीय, प्रआर. प्रमोद, प्रआर. सतीश, प्रआर. कुन्दन, प्रआर. नितिन, प्रआर. आमीर, प्रआर. वेस्ता, आर. जितेन्द्र, आर. रविन्द्र, आर. अजय का विशेष योगदान रहा है।

Check Also

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर: सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा बिजली पंप कनेक्शन, खेत में पानी की समस्या होगी खत्म 

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर: सिर्फ 5 रुपए में …