Breaking News

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर जिले के तो कैलाश विजयवर्गीय को धार व सतना का प्रभारी मंत्री बनाया गया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर जिले के तो कैलाश विजयवर्गीय को धार व सतना का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार बनने के करीब सात महीने बाद मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए गए हैं। सोमवार देर रात जारी की गई लिस्ट। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा है। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल सागर और शहडोल के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। वहीं जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास जिले का प्रभारी मंत्री एवं कैलाश विजयवर्गीय को धार व सतना का प्रभारी बनाया गया है।

कांग्रेस से बीजेपी में आकर मंत्री बने राम निवास रावत को मंडला और दमोह जिले का जिम्मा दिया गया है।

7 मंत्रियों को मिले एक-एक जिले के प्रभार

मोहन कैबिनेट में सीएम के अलावा 31 मंत्री हैं। इनमें से सात मंत्रियों को एक-एक जिले का प्रभार दिया गया है।

राजनितिक गलियारों में समय बिताने वाले छोटे बड़े नेताओं को काफी समय से प्रभारी मंत्री की नियुक्ति का इंतजार था जो पूरा हो गया।

 

Check Also

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर: सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा बिजली पंप कनेक्शन, खेत में पानी की समस्या होगी खत्म 

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर: सिर्फ 5 रुपए में …