Breaking News

नगर परिषद और जनपद पंचायत स्तरीय आभार सह उपहार कार्यक्रम आयोजित। कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल।

लाड़ली बहनों के लिए रक्षा बंधन के पूर्व जनपद पंचायत स्तरीय आभार सह उपहार कार्यक्रम आयोजित।

लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण देखने को नहीं मिल पाया 

जनपद पंचायत डही की ग्राम पंचायत धरमराय कुआं में जनपद पंचायत स्तरीय आभार सह उपहार कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश के मुखिया डाक्टर मोहन यादव द्वारा लाड़ली बहना योजना के 1250 रूपए के अतिरिक्त 250 रूपए रक्षा बंधन पर उपहार के रुप में खाते में ट्रांसफर किए गए। जन प्रतिनिधियों ने लाड़ली बहनों से राखी बंधवा कर उन्हें विशेष उपहार के बारे में बताया। क्षैत्र की महिलाओं ने उपहार देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।

कुछ टेक्निकल समस्या के चलते लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण देखने को नहीं मिल पाया। कार्यक्रम में जनपद क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था पर कार्यक्रम के अंत में केवल प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल आए और कुछ समय रुक कर अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने सभी जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया था कि सभी कार्यक्रम में शामिल होकर लाड़ली बहनों से राखी बंधवा कर उनका संदेश देवे। किंतु जन प्रतिनिधियों का न आना कुछ और इशारा कर रहा है। खैर लाड़ली बहनों ने जो लोग आए उनको राखी बांध कर अपना फर्ज निभाया। यहां तक कि इतने बड़े कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात कुमार द्विवेदी भी उपस्थित नहीं हुए। बताया गया कि साहब की आज ही के दिन कोई पेशी थी तो वे वहा गए।

कार्यक्रम के अंत में लाड़ली बहनों और जन प्रतिनिधियों और आधिकारियों ने परिसर में पौधारोपण किया। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए जिले से उद्यानिकी विभाग के उप संचालक मोहन सिंह मुजाल्दा उपस्थित रहे।कार्यक्रम में डही तहसीलदार जागर सिंह रावत, सहायक लेखपाल गजेंद्र सिंह सोलंकी,जनपद सदस्य नीरू खरते, नासिर जागीरदार, मिश्रीलाल मालवीया और महिला बाल विकास विभाग की प्रभारी सुनीता भिड़े, आजीविका मिशन के रामसिह, उपयंत्री राहुल ठाकुर, सचिव , सहायक सचिव,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व जनपद पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।

________________________________________

नगर परिषद में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के अंतर्गत आभार सह उपहार कार्यक्रम आयोजित

जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण किया

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 अंतर्गत रक्षाबंधन पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों हेतु प्रस्तावित आभार सह उपहार कार्यक्रम, माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन की उपस्थिति का लाईव प्रसारण दिनांक 10.08.2024 शनिवार को समय दोपहर 2ः15 बजे मुख्य अतिथि श्री जयदीप जी पटेल भा.ज.पा. प्रदेश मंत्री की उपस्थिति में नगर परिषद डही प्रांगण में दिखाया गया जियमें रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में लाभार्थी हितग्राही लाड़ली बहनों द्वारा मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों को राखी बाधी गई साथ ही कार्यक्रम पश्चात श्री मनिष भार्गव भा.ज.पा. मण्डल अध्यक्ष की उपस्थिति में कार्यालय प्रांगण में ’’एक पेड माँ के नाम’’ अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमति रतना-कैलाश कन्नौज (अध्यक्ष), उपाध्यक्ष श्रीमति रेखा-गोपाल माहेष्वरी, पी.डब्लू. डी कुक्षी से उपयंत्री मेडम,श्री मंसुर सिद्दकी पार्षद, श्री शेलेन्द्र सोनी पार्षद, श्री महेद्रसिंह ठेकेदार पार्षद, श्री संतोष सोलंकी पार्षद, श्री संग्रामसिंह बामनिया पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि श्री रमीज राजा मकरानी, श्री विनोद राठोड, श्री सुनिल जमरा, सुश्री मना वास्केल महिल एवं बाल विकास विभाग डही, पत्रकार श्री चन्द्रशेखर शर्मा, श्री पुष्पेन्द्र मालवीया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रमेशचन्द्र सतपुड़ा, श्री गणपत चौहान, श्री महेश पाटीदार, श्री उमेश आरजिनिया, श्री इशाहक मोहम्मद, श्री हेमेन्द्रसिंह सोलंकी, श्री नितेश कनास्या, आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा वार्ड की लाभार्थी हितग्राही लाड़ली बहना आदि उपस्थित थे।

Check Also

कुक्षी पुलिस को मिली सफलता  शराब से भरा ट्रक पकड़ा  दो गिरफ्तार 

🔊 Listen to this कुक्षी पुलिस को मिली सफलता  शराब से भरा ट्रक पकड़ा  दो …